Breaking News

खाकी की सख्ती के चलते सूने पड़ें बाजार, एसडीएम अलीगंज बॉर्डर स्थानों की करते रहे निगरानी

अलीगंज/एटा। देश में कोरोना वायरस के चलते अलीगंज में पड़े सूने बाजारों में खाकी के सिवाय कुछ नजर नही आ रहा है।सरकार के आव्हान पर शुक्रवार को लॉक डाउन के द्वितीय पार्ट में दिन में अलीगंज एसडीएम पीएल मोर्या, कोतवाली प्रभारी पंकज मिश्रा हमराह फ़ोर्स के साथ अलीगंज सर्किल में सभी थानों की सील सीमाओ की निगरानी करते रहे।

वही रमजान पर्व को लेकर प्रशासन काफी सतर्क दिखाई दिया। सीमा पर जाकर नजर बन्दी करते रहे। जिसमे सराय अड्डा, नयागांव, नद राला, अलीपुर, पड़ाव के आलावा जगह जगह सीमाओं की दिन भर निगरानी करते नजर आ रहे थे।

उपजिलाधिकारी, कोतवाली प्रभारी, अलीगंज कस्बे में भृमण कर सभी लोगों से घर में रहने की अपील करते रहे। यही नही अलीगंज में सूना पड़ा बाजार व गलियों में खड़े हुए लोग सायरन की आवाज सुनकर घर में प्रवेश कर लेते थे। फालतू घूमने वालो पर पुलिस ने कुछ लोगों को खदेड़ भी दिया।पुलिस की सख्ती के चलते फालतू लोग नजर नही आ रहे थे।

रिपोर्ट-अनंत मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...