भारतीय भोजन का प्रमुख भाग है लाल मिर्च. कई लोग समझते हैं कि लाल मिर्च स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है लेकिन ऐसा नहीं है. इसमें पाए जाने वाले तत्त्व स्वास्थ्य के लिए लाभकारी हैं-
बेहतर रक्तसंचार : रक्तसंचार में सुधार लाने का कार्य करती है लाल मिर्च. भोजन के साथ ली गई लाल मिर्च रक्त के प्रवाह की गति बढ़ाती है.
सुंदर बाल : लंबे और घने बाल चाहते हैं तो अपने भोजन में लाल मिर्च का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे बालों में चमक आती है व बाल लंबे भी होते हैं.
भूख बढ़ाए : भोजन का स्वाद और रंगत बढ़ाने में मददगार है लाल मिर्च. इसका तड़का अथवा लाल मिर्च से चमकता भोजन देख कर हमारी स्वाद ग्रथियां सक्रिय हो जाती हैं जिससे भूख बढ़ती है.
लाल मिर्च का रक्तवाहियों में रक्त के थक्के बनने से रोकाता है इसके सेवन से हार्ट अटैक की आसार कम होती है. इसके अतिरिक्त अवांछित तत्वों को बाहर निकालने के साथ ही आंतों की कार्यप्रणाली को बेहतर बनाता है.