Breaking News

बाज़ार जैसे टेस्टी मोमोस घर पर बनाने के लिये देखे यह ख़ास रेसिपी

आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है चिली मोमोस की रेसिपी.  

आवश्यक सामग्री :

मैदा(maida ) – 2 कप
तेल(oil) – 1 चम्मच
नमक(salt)- ( स्वाद अनुसार )
प्याज(chopped onion) – 1 कप
गाजर(chopped carrot) – 1 कप
बीन्स (chopped beans) – 1/2कप


लहसुन(garlic)- 2 चम्मच
अदरक(ginger)- 2 चम्मच
गोभी(cabbage)- 1 कप
शिमला मिर्च(chopped capsicum) – 2 चम्मच
नमक(salt) – ( स्वाद अनुसार )
मिर्च(chili)- 1 चम्मच
अदरक(ginger)- 2 चम्मच
प्याज(onion)- 2 पीस (चार भाग में कटा हुआ )
शिमला मिर्च(capsicum)- 2 पीस
मिर्च पेस्ट(chili paste)- 2 चम्मच
टमाटर की चटनी(tomato ketchup) – 2 चम्मच
सोया सॉस(Soya sauce) – 1 चम्मच

बनाने की विधि :

सबसे पहले एक बर्तन में मैदा लेले  उसमे ऑयल  नमक डाल कर मिला ले | उसके बाद उसमे छोटी-छोटी लोई बना ले. फिर एक कटोरे में प्याज, गाजर, बीन्स, लहसुन, अदरक, गोभी, शिमला मिर्च, मिर्च  नमक डाल दे  उसको अच्छे से मिला ले | उसके बाद एक लोई को लेकर बेल ले | फिर उसपर सब्जी डाल ले  चुटकीओ के सहारे बंद कर दे | उसके बाद मोमोस को ऊपर से बंद कर दे ताकि वो फटेनहीं | ऐसे ही सारे मोमोज को बना ले | फिर उसे एक कंटेनर में सजा ले | फिर कुकर में थोड़ा सा पानी डालकर गरम कर ले  फिर उसमे कंटेनर डालकर ढक दे  उसे 10 मिनट तक पकाये| फिर 10 मिनट बाद मोमोस को निकाल ले  उसे थोड़े ऑयल में फ्राई कर ले | उसके बाद एक पैन में लहसुन, प्याज  शिमला मिर्च डालकर अच्छे से मिला ले | फिर उसी पैन में मिर्च पेस्ट, टमाटर की चटनी  सोया सॉस डालकर भून ले | उसके बाद उसमे मोमोज को डाल दे | फिर मोमोज को अच्छे से मिला ले |  हमारी चिली मोमोस बन कर तैयार है |

About News Room lko

Check Also

रजाई और कंबल से आ रही है सीलन की बदबू तो अपनाएं ये तरीके, बिना धूप दूर हो जाएगी दुर्गंध

सर्दियों के मौसम में ठंडी हवाओं से बचने के लिए लोग ऊनी कपड़े और रजाई ...