Breaking News

दिलकुशा सेक्शन में गर्डर बदलने के लिए ट्रैफिक ब्‍लॉक के कारण ट्रेनों का रूट अस्‍थाई रूप से प्रभावित 

केकेसी पर गर्डर बदला जा रहा है। इसके चलते ट्रैफिक ब्‍लॉक किया जाना प्रस्तावित किया गया है और इस कारण से इस रूट पर चलने वाली कुछ रेलगाडियां अस्‍थाई रूप से प्रभावित रहेंगी।

लखनऊ। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के इंफ्रास्‍ट्रकचर को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु लखनऊ -दिलकुशा के मध्य (ब्रिज संख्या 793) केकेसी पर गर्डर बदला जा रहा है। इसके चलते ट्रैफिक ब्‍लॉक किया जाना प्रस्तावित किया गया है और इस कारण से इस रूट पर चलने वाली कुछ रेलगाडियां अस्‍थाई रूप से प्रभावित रहेंगी।

दिलकुशा सेक्शन में गर्डर बदलने के लिए ट्रैफिक ब्‍लॉक के कारण ट्रेनों का रूट अस्‍थाई रूप से प्रभावित 

परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वाली गाड़ियाँ: 05 अप्रैल को अपने प्रारंभिक स्टेशन (बरौनी) से चलनेवाली 11124 बरौनी–ग्वालियर एक्‍सप्रेस को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर माल्हौर-ऐशबाग होकर चलाया जायेगा।

06 अप्रैल को अपने प्रारंभिक स्टेशन (गोरखपुर) से चलने वाली 15067 गोरखपुर बांद्रा एक्‍सप्रेस को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर माल्हौर-ऐशबाग होकर चलाया जायेगा। 05 अप्रैल को अपने प्रारंभिक स्टेशन (पनवेल) से चलने वाली 15066 पनवेल -गोरखपुर एक्‍सप्रेस को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर माल्हौर-ऐशबाग होकर चलाया जायेगा।

05 अप्रैल को अपने प्रारंभिक स्टेशन (हावड़ा) से चलने वाली 00469 हावड़ा -नई दिल्ली पार्सल स्पेशल को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर उतरेटीया (बाइपास लाइन)–आलमनगर होकर चलाया जायेगा। 05 अप्रैल को अपने प्रारंभिक स्टेशन (हावड़ा) से चलने वाली गाड़ी संख्या 13005 हावड़ा-अमृतसर एक्‍सप्रेस को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर उतरेटीया (बाइपास लाइन) आलमनगर होकर चलाया जायेगा।

06 अप्रैल को अपने प्रारंभिक स्टेशन (वाराणसी) से चलने वाली गाड़ी संख्या 14265 वाराणसी-देहरादून जनता एक्‍सप्रेस को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर उतरेटीया (बाइपास लाइन) आलमनगर होकर चलाया जायेगा। 06 अप्रैल को अपने प्रारंभिक स्टेशन (टनकपुर) से चलने वाली गाड़ी संख्या 15074 टनकपुर -सिंगरौली त्रिवेणी एक्‍सप्रेस को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर उतरेटीया (बाइपास लाइन) आलमनगर होकर चलाया जायेगा।

आंशिक रूप से निरस्‍त रेलगाड़ी: 06 अप्रैल को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14219/14220 वाराणसी लखनऊ वाराणसी इंटरसिटी अपनी यात्रा उतरेटीया स्‍टेशन पर समाप्‍त करेगी एवं उतरेटीया स्‍टेशन से ही प्रारम्‍भ करेगी। यह रेलगाड़ी उतरेटीया-लखनऊ के बीच आंशिक रूप से रदद् रहेगी।

मार्ग में नियंत्रित कर चलाई जाने वाली गाड़ियाँ

05 अप्रैल को अपने प्रारंभिक स्टेशन (कोलकाता) से चलने वाली गाड़ी संख्या 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस को मार्ग में नियंत्रित कर के चलाया जायेगा। 05 अप्रैल को अपने प्रारंभिक स्टेशन (पुरी) से चलने वाली गाड़ी संख्या 12875 पुरी-आनंदविहार एक्सप्रेस को मार्ग में नियंत्रित कर के चलाया जायेगा।

05 अप्रैल को अपने प्रारंभिक स्टेशन (धनबाद) से चलने वाली गाड़ी संख्या 13307 धनबाद-फिरोजपुर एक्‍सप्रेस को मार्ग में नियंत्रित कर के चलाया जायेगा। 05 अप्रैल को अपने प्रारंभिक स्टेशन (जम्मूतवी) से चलने वाली गाड़ी संख्या 15098 जम्मूतवी भागलपुर एक्‍सप्रेस को मार्ग में नियंत्रित कर के चलाया जायेगा। 05 अप्रैल को अपने प्रारंभिक स्टेशन (लोकमान्यतिलक) से चलने वाली गाड़ी संख्या 12173 लोकमान्यतिलक-प्रतापगढ़ जं० उद्योगनगरी एक्‍सप्रेस को मार्ग में नियंत्रित कर के चलाया जायेगा

विलम्ब से प्रारंभ होने वाली गाड़ी

06 अप्रैल को अपने प्रारंभिक स्टेशन (लखनऊ) से चलने वाली गाड़ी संख्या 04204 लखनऊ-अयोध्या कैंट स्पेशल अपने निर्धारित समय से कुछ देरी से प्रस्‍थान करेगी।

रिपोर्ट- दयाशंकर चौधरी

About Amit Anand Kushwaha

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...