Breaking News

Lucknow Municipal Corporation: गृहकर भुगतान की नई सुविधा शुरू, अब व्हाट्सअप पर भी मिलेगा बिल

लखनऊ। नगर निगम ने गृहकर भुगतान (House Tax Payment) को और सुगम बनाने के लिए नई सुविधा (New Facility) शुरू की है। अब भवन स्वामियों को गृहकर भुगतान की जानकारी व्हाट्सअप संदेश (WhatsApp Message) के माध्यम से भी उपलब्ध कराई जाएगी। यह सुविधा आज से लागू हो गई है।

नगर निगम के आधिकारिक (ब्लू टिक) व्हाट्सअप नंबर से भेजे जाने वाले संदेश में एक भुगतान लिंक भी शामिल होगा। इस लिंक पर क्लिक कर भवन स्वामी सीधे अपने गृहकर का भुगतान डिजिटल माध्यमों से कर सकें।

यदि कोई पहली बार गृहकर जमा कर रहा है, तो उसे अपना भवन रजिस्टर कराना होगा। इसके लिए वेबसाइट पर ‘Click here to Register your house’ पर क्लिक करें और मोबाइल नंबर और हाउस आईडी दर्ज करें। एसएमएस के जरिए यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त करें। इसके बाद लॉगिन कर नया पासवर्ड सेट करें और फिर भुगतान करें। लखनऊ नगर निगम की इस नई पहल से गृहकर भुगतान अब पहले से अधिक सुविधाजनक और डिजिटल रूप से सुरक्षित हो गया है।

About reporter

Check Also

PCMD डॉ जगदीश चंद्रा ने किया मंडलीय चिकित्सालय का निरीक्षण, प्रशिक्षण कार्यक्रम में भी की शिरकत

लखनऊ (दया शंकर चौधरी)। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल (North Railway Lucknow Division) के मंडलीय चिकित्सालय ...