Breaking News

Lucknow University: प्रोफेसर पवन अग्रवाल हिंदी विभाग के अध्यक्ष

Lucknow। हिंदी तथा आधुनिक भारतीय भाषा विभाग (Department of Hindi and Modern Indian Languages), लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रो रश्मि कुमार (Pro Rashmi Kumar) के कार्यकाल पूर्ण होने पर वरिष्ठता क्रम में प्रोफेसर पवन अग्रवाल (Pro Pawan Agarwal) ने कार्यभार ग्रहण किया। प्रो अग्रवाल का कार्यकाल 3 वर्ष का होगा। इस अवसर पर हिंदी विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो सूर्यप्रसाद दीक्षित, प्रो प्रेमशंकर तिवारी, प्रो योगेंद्र प्रताप सिंह के साथ विभागीय शिक्षकों के अतिरिक्त विभिन्न जनपदों के हिंदी शिक्षक एवं हिंदी विषय के शोधार्थी उपस्थित रहे।

लखनऊ विश्वविद्यालय एचआरडीसी के निदेशक प्रो कमल कुमार, एडिशनल प्रॉक्टर ओपी शुक्ल, विश्वविद्यालय प्रवक्ता प्रो दुर्गेश श्रीवास्तव, लूटा अध्यक्ष प्रो आर बीसिंह, महामंत्री डॉ अनित्य गौरव के साथ कई विभागों के शिक्षकाें ने उपस्थित होकर बधाई दी। हिंदी तथा अन्य विभागों के पूर्व शोध छात्रों ने उपस्थित होकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की और विश्वास व्यक्त किया कि प्रोअग्रवाल के कार्यकाल में हिंदी विभाग अपने उत्कर्ष पर पहुंचेगा। इस अवसर पर लुऑक्टा के अध्यक्ष प्रो मनोज पांडे और महामंत्री प्रो अंशु केडिया ने बधाई दी।

About reporter

Check Also

सर्वधर्म प्रार्थना सभा: पहलगाम आतंकी हमले से आहत धर्मगुरूओं ने की आतंकवाद की सख्त निन्दा

लखनऊ (दया शंकर चौधरी)। आतंकवादियों द्वारा जम्मू कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) में 28 लोगों के ...