ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे में लखनऊ विश्वविद्यालय और ताजिक राष्ट्रीय विश्वविद्यालय के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने अनुबंध पर हस्ताक्षर किए।
एलयू की पूर्व छात्रा डॉ सुप्रिया सिंह का पोस्ट डॉक्टोरल कार्य लंदन से पुस्तक के रूप में प्रकाशित
वहीं ताजिक पक्ष की ओर से ताजिकिस्तान राष्ट्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति राजाबजोदा फरीदुन, ताजिक राष्ट्रीय विश्वविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय मामलों के उपकुलपति गफ्फोरजोदा इलियोस और ताजिक राष्ट्रीय विश्वविद्यालय के विज्ञान के उपकुलपति सफरमहमदजोदा सफरमहमद ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
दोनों पक्षों ने ज्वाइंट और डुअल डिग्री कार्यक्रमों की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया। कृत्रिम बुद्धिमत्ता, मशीन लर्निंग, फार्मा सुरक्षा, फार्मेसी और प्रौद्योगिकी, सांस्कृतिक शब्दावली निर्माण के क्षेत्रों में आपसी ज्ञान संचार पर चर्चा की गई और सहयोग के विविध प्रारूपों पर मंथन हुआ। ताजिक भागीदारों ने लखनऊ विश्वविद्यालय की वैश्विक उपस्थिति की सराहना की और निष्कर्ष निकाला कि वर्तमान समय में उदार अंतर्राष्ट्रीय संबंध बहुत महत्वपूर्ण हैं।
प्रतिनिधिमंडल यात्रा के दौरान विभिन्न अधिकारियों, शैक्षणिक संस्थानों और अन्य शैक्षिक हितधारकों से मुलाकात कर रहा। लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने बताया नए क्षेत्रों में सहयोग के लिए शीघ्र ही कार्यबल का गठन किया जाएगा।