औरैया। जनपद में शनिवार को डीबीएल कम्पनी में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर काम करने वाले 15 मजदूरों समेत 25 नये कोरोना पाॅजीटिव मरीज मिलने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 283 हो गयी है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि आज आयी सैंपल रिपोर्ट में कोरोना के 25 नये मरीज पॉजिटिव पाये गये हैं। जिसमें डीबीएल कम्पनी में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर जुआ गांव के पास काम करने वाले 15 मजदूर शामिल हैं। अन्य संक्रमितों में बिधूना क्षेत्र के महू गांव निवासी 67 वर्षीय वृद्ध जिनका इलाज कानपुर के कार्डियोलॉजी में चल रहा है पॉजिटिव हुए हैं, वहीं नगर पालिका औरैया के दो कर्मचारी भी संक्रमित हुए है।
इसके अलावा शहर के मोहल्ला हलवाई खाना में चार, शहर के मोहल्ला होमगंज में एक, जिला अस्पताल के सामने प्रार्थू की गली की एक महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। एक महिला जो कि भायामऊ संदलपुर कानपुर देहात का रहने वाली है जिसने जिला से बाहर औरैया जिला अस्पताल में जांच कराई थी संक्रमित पायी गयी है। जिनको दिबियापुर स्थित सम्बद्ध कोविड एल वन हाॅस्पिटल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। जिले में अब तक कुल 283 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। वही स्वस्थ्य होने वालों संख्या 152 हो गयी है, 129 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक दो संक्रमितों की मृत्यु हो चुकी है।
जिले में कोरोना पर एक नजर
- अब तक लिये गये कुल सैम्पल – 13290
- अब तक प्राप्त हुये निगेटिव परिणाम – 12199
- प्रतीक्षारत सैम्पल की संख्या – 804
- शुक्रवार को भेजे गये सैम्पल – 240
- शुक्रवार को पाजिटिव निकले मरीज – 25
- शुक्रवार को ठीक होकर घर गये मरीज – 00
- अब तक पाजिटिव पाये गये मरीज – 283
- अब तक ठीक हुये मरीज – 152
- एक्टिव केसो की संख्या – 129
- अब तक मृतक मरीज – 02
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर