Breaking News

लखनऊ विश्वविद्यालय को मिला विदेशी अध्येता का बेस्ट पेपर अवार्ड

लखनऊ विश्वविद्यालय के अंग्रेजी एवं आधुनिक यूरोपीय भाषा विभाग में प्रो आरपी सिंह के निर्देशन में शोध कर रहीं आईसीसीआर द्वारा प्रायोजित रूसी शोध छात्रा एलिना स्रोइकिना को आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज नंदूरबार महाराष्ट्र एवं पीजीआरआई बंदर लामपुंग इंडोनेशिया द्वारा आयोजित कांफ्रेंस “G20: इश्यूज एंड चैलेंज” में बेस्ट पेपर अवार्ड प्रदान किया गया।

लखनऊ विश्वविद्यालय को मिला विदेशी अध्येता का बेस्ट पेपर अवार्ड

एलिना का “नेगोशिएटिंग आइडेंटिटी एंड हिस्ट्री इन ग्लोबल कंटेक्सट” शीर्षक का यह शोध पत्र जी20 के प्रसंगों पर प्रकाश डालता है। एलिना की उपलब्धि पर लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आलोक कुमार राय ने बधाई दी है।

👉सपा-कांग्रेस विवाद के बीच अखिलेश यादव की लगी होर्डिंग, लिखा- भावी पीएम “बदला यूपी बदलेंगे देश”

लखनऊ विश्वविद्यालय को मिला विदेशी अध्येता का बेस्ट पेपर अवार्ड

इस आयोजन में अफगानिस्तान के गुल अहमद मोमांड, बांग्लादेश के शौविक लहर, रूस के जोविद सुलेमोनोव, मारिया, ताजिकिस्तान के अब्दुल्लो ओजार आदि ने भी अपने प्रस्तुतिकरण दिए, जिन्हें काफी सराहना मिली। अफगानिस्तान के गुल अहम ने भारत अफगानिस्तान के संबंधों पर चर्चा करते हुए अपना प्लेनरी लेक्चर दिया।

About Samar Saleel

Check Also

कैम्पा कोला का नया कैंपेन लॉन्च, कोका कोला और पेप्सी को मिलेगी कड़ी टक्कर

• गर्मियों में कोक और पेप्सी को टक्कर देनें को तैयार है रिलायंस का कैम्पा ...