लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज (IMS) ने इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (IIA) के साथ मिलकर कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय और ओएसडी आईएमएस प्रोफेसर विनीता काचर की देखरेख में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया। इस प्लेसमेंट ड्राइव में 20 विनिर्माण फर्मों, वित्तीय सेवाओं, शेयर बाजार, विपणन और बिक्री कंपनियों ने हिस्सा लिया।
प्लेसमेंट ड्राइव में हिस्सा लेने वाली कंपनियों में अल्फा इंजीनियर्स, श्याम संस ट्रेडिंग, अनुराधा एंटरप्राइजेज, 3आई फिनसर्व एलएलपी, मेजर वेंचर्स, मोहना एंटरप्राइजेज आदि शामिल हैं। ये कंपनियां अंतिम चयन की घोषणा जल्द ही करेंगी। इस दौरान छात्र कंपनियों की साक्षात्कार प्रक्रिया में भाग लेने के लिए बहुत उत्सुक नजर आ रहे थे।
प्लेसमेंट ड्राइव कार्यक्रम का संचालन डॉ अमिताभ राय ने किया। कार्यक्रम में प्लेसमेंट सेल के सदस्यों सौरव, डॉ उरूज, डॉ नेहा, डॉ प्रियंका एवं डॉ विवेकानन्द की विशेष भूमिका का निर्वहन किया।