Breaking News

कलशयात्रा के साथ भागवत कथा हुई प्रारम्भ

अयोध्या। अयोध्या के नंदीग्राम भरतकुंड से पूरब ग्राम नेवादा भावापुर गांव में भव्य कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ हो गया। कलश यात्रा भावापुर गांव के विभिन्न हिस्सों में भ्रमण करती हुई पुनः अपने गंतब्य स्थान भावापुर नेवादा में वापस आई।

ज्योतिरादित्य की टिप्पणी पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- सिंधिया शासकों ने अंग्रेजों को दिया था समर्थन

कलशयात्रा के साथ भागवत कथा हुई प्रारम्भ

कथा के पहले दिन कथावाचक आचार्य राधेश शास्त्री ने भागवत कथा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि कथा का श्रवण मनुष्य के लिए बहुत ही लाभदायक और पुण्यकारी है। कथा से मानव समाज में व्याप्त समस्त गंदे विचारों और विकारों का नाश होता है और भक्तिभाव का भाव जागृत होता है। पवित्र और शुध्द मन से सुनी गई कथा से ही मनुष्य के जीवन का कल्याण होता है।

Please watch this video also

कथा चंद्रमा की किरण के समान है जो सभी को समान रूप से शीतलता प्रदान करती है। कथा में मुख्य यजमान गिरिजा शंकर दूबे (सिंचाई विभाग) एवं धर्मपत्नी विजय कुमारी द्विवेदी (सिंचाई विभाग) सहित रमाकांत दूबे, रामसुख दूबे, कैलाशनाथ दूबे, देवा दूबे, रामकेदार दूबे, सुनील दूबे, राजेन्द्र प्रसाद पाठक सहित सैकड़ों हजारों श्रोतागण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

फुटबाल टूर्नामेन्ट: काँटे के मुकाबलों में फुटबालरों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल गोमती नगर प्रथम कैम्पस के तत्वावधान में चौक स्टेडियम में आयोजित ...