लखनऊ विश्विद्यालय के गणित एवं खगोल विभाग भारत गणित परिषद् के साथ संयुक्त रूप से 24 एवं 25 सितम्बर 2022 को राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन कर रहा है। जिसमें संगोष्ठी का विषय Recent Trends in Mathematics and applications है।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए आयोजक सचिव प्रो. पंकज माथुर ने बताया कि यह भारत गणित परिषद् की 69 वीं संगोष्ठी है। संगोष्ठी के दौरान भारत के नामचीन गणितज्ञ अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे, जिसमें विशेष रूप से आमंत्रित गणितज्ञों में से एक IIT मुंबई के प्रो. कृष्णमूर्ति रामसुब्रमन्यम -History of Calculus in India विषय पर 24 सितम्बर को सायं 3 बजे अपना व्याख्यान गणित विभाग में प्रस्तुत करेंगे।
वहीं इस संगोष्ठी में IIT Kanpur के प्रो. मनिंदर अग्रवाल Covid -19 पर अपने प्रशिद्ध गणितीय शोधपत्र को प्रस्तुत करेंगे।