लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस की छात्रा आरोही सेठी एवं सीएमएस आर.डी.एस.ओ. कैम्पस की छात्रा उर्वी प्रकाश ने एन.आई.एफ.टी.-2022 परीक्षा में सफलता के उपरान्त फैशन टेक्नोलॉजी, डिजाइनिंग एवं मैनेजमेन्ट क्षेत्र में उच्चशिक्षा हेतु देश के सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थानों में चयनित होकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है।
फैशन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में उच्चशिक्षा हेतु आरोही ने नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, रायबरेली में प्रवेश लिया है जबकि उर्वी प्रकाश को इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट एण्ड डिजाइन, दिल्ली में एडमीशन मिला है। ये दोनों छात्रायें नेशनल इन्स्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (एन.आई.एफ.टी.-2022) परीक्षा में चयनित हुई हैं।अब ये छात्राएं अपनी रूचि के अनुसार देश के प्रख्यात फैशन संस्थानों में उच्चशिक्षा प्राप्त कर फैशन टेक्नोलॉजी, डिजाइनिंग एवं मैनेजमेन्ट क्षेत्र में अपने सपनों को साकार कर पायेंगी।
यह जानकारी मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने दी है। संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने सीएमएस की इन प्रतिभाशाली छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएं व आशीर्वाद देते हुए कहा कि सी.एम.एस. शिक्षकों का आभार व्यक्त किया, जो अपने छात्रों में निहित प्रतिभा व उनकी रूचियों को पहचानकर उसी के अनुरूप छात्रों का मार्गदर्शन कर रहे हैं।