Breaking News

बिधूना में सड़क सुरक्षा के लिए किया जागरूक, श्री गजेन्द्र सिंह पब्लिक इंटर कालेज में प्रार्थना के बाद छात्र-छात्राओं को दिलाई गई शपथ

बिधूना। प्रतिदिन सड़क हादसों में हो रही वृद्धि से होने वाली जन हानि से देश को भारी नुकसान होता है। सड़क हादसे में अनेक युवाओं की असमय मौत हो जाती है। जिसको लेकर समाज व सरकार दोनों चिंतित है। लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सरकार ने जनजागरूकता अभियान चलाने को निर्देश दिया है।

शासन व शिक्षा विभाग के निर्देश पर कस्बा बिधूना में श्री गजेन्द्र सिंह पब्लिक इंटर कालेज के छात्र छात्राओं को प्रार्थना सभा में सड़क सुरक्षा जनजागरूकता अभियान की शपथ दिलाई गई। बच्चों के माध्यम से यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए ग्रामीण समाज तक जागरूकता संदेश दिया जा रहा है।

विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाचार्य सूर्यवंश सिंह सेंगर ने बताया की बच्चों को सड़क सुरक्षा व #यातायात नियमों की जानकारी देने का मकसद उन्हें स्कूल आते समय इसका पालन करना है। साथ ही बताए गए नियमों को अपने माता, पिता, भाई, बहन को बताते हुए इन नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करना है। जिससे बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं में अंकुश लगाया जा सके ।

कालेज की शिक्षिका रंजना सिंह ने छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि हमें सड़क पर हमेशा बाई और चलना चाहिये और सड़क पार करते समय दोनों ओर देखना चाहिये। क्योंकि वाहन किसी भी दिशा से आ सकते हैं।

यह दिलाई गई शपथ- हम प्रतिज्ञा करते हैं कि हम सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए अपनी ओर से पूरा प्रयास करेंगे तथा दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनेंगे। कभी भी शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाएंगे। कार चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट पहनेंगे। वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल फोन पर बात नहीं करेंगे तथा न कोई मैसेज भेजेंगे न दखेंगे। हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे तथा अपने परिजनों से पालन करायेंगे। सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने हेतु सदैव तत्पर रहेंगे। जय हिन्द, जय भारत…

सड़क सुरक्षा कार्यक्रम में स्कूल के राकेश त्रिपाठी, आशीष चौहान, गौरव गुप्ता, अमरपाल, धर्मेंद्र मिश्रा, जय प्रकाश यादव, राजकिशोर, पुष्पेन्द्र, शिक्षिका निधि त्रिपाठी, गरिमा चौहान, सविता श्रीवास्तव, उमारानी, संगीता सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – राहुल तिवारी

About Samar Saleel

Check Also

विदुर प्रेरणा ब्रांड ग्रामीण महिला उद्यमिता का बना प्रेरणादायक मॉडल

लखनऊ,(दया शंकर चौधरी)। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) के ...