बिधूना/औरैया। शासन की मंशा के अनुरुप बुधवार को मतदान प्रतिशत बढा़ने के लिए मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने इस दौरान लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया। उपजिलाधिकारी बिधूना ने श्री गजेंद्र सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज में मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य के साथ उपजिलाधिकारी न्यायिक, तहसीलदार बिधूना एवं नायब तहसीलदार मौजूद रहे।
भारत निर्वाचन आयोग के तत्वाधान में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत बुधवार को बिधूना के श्री गजेंद्र सिंह पब्लिक इंटर कालेज के शिक्षकों एवं छात्रों की ओर से जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें सभी मतदाताओं से मतदान के दिन बूथों पर पहुंचकर मतदान करने के लिए अपील की गई। इस बीच छात्रों की तरफ से जागरूकता संबंधित नारे भी लगाए गए। कालेज के प्रधानाचार्य दिनेश प्रताप सिंह यादव की अगुवाई में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।
👉 अयोध्या में राम लहर… दूसरे दिन भी रामलला के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतार; तस्वीरें
हाथों में बैनर लिए तथा जागरूकता नारे के साथ कालेज से निकली रैली किशनी रोड से निकल कर भगत सिंह चौक के पास मुख्य चौराहे पर आई। यहां मतदाताओं से शत-प्रतिशत मतदान की अपील की गई। सभी से कहा गया कि अपने बहुमूल्य वोट के महत्व को समझें और लोकतंत्र की मजबूती के लिए बूथ पर पहुंचकर मतदान करें। चौराहे से रैली भरथना रोड होकर विद्यालय परिसर में पहुंचकर गोष्ठी के रूप में परिवर्तित हुई।
सर्वप्रथम उपजिलाधिकारी बिधूना निशांत तिवारी ने विद्यालय के गेट पर हरी झंडी दिखा कर रैली का शुभारम्भ किया।
रैली के बाद उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था को सफल बनाने के लिए मतदाताओं का जागरूक होना जरूरी है। जागरूक मतदाता ही अपने मतों का सही उपयोग कर सकता है। सभी नागरिक जिम्मेदारी से राष्ट्र हित में मतदान में हिस्सा लें।
उपजिलाधिकारी न्यायिक रामअवतार वर्मा ने कहा कि इस लोकतंत्र में व्यक्ति का सबसे महत्वपूर्ण अधिकार मत देने का अधिकार है। लोगों को अपने इस अमूल्य मत का प्रयोग जाति, धर्म, संप्रदाय एवं संकीर्ण विचारों से ऊपर उठकर विकास, शिक्षा और रोजगार को ध्यान में रखकर करना चाहिए। विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता एवं कार्यक्रम संचालक सूर्यवंश सिंह सेंगर ने कहा कि मतदान का अधिकार सर्वोत्तम अधिकार है। इसका प्रयोग बहुत सोच समझ कर करना चाहिए। रैली के दौरान यातायात व्यवस्था एवं बच्चों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था के दृष्टिगत कोतवाली प्रभारी श्रीकेश भारती अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।
छात्र छात्राओं ने नारेबाजी कर किया जागरूक
राष्ट्रीय मतदाता दिवस से एक दिवस पूर्व मनाए गए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली में बच्चों ने “आधी रोटी खाएंगे, वोट डालने जायेगे”, “देश तरक्की तभी करेगा, हर वोटर जब वोट करेगा”, सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो” जैसे नारे लगाते हुए मतदाताओं को जागरूक किया।
रैली में तहसीलदार रनवीर सिंह, नायब तहसीलदार पियूष शाहू, लेखपाल रविकान्त दीक्षित, लेखपाल तरूणराज सिंह, लेखपाल सुधीर कुमार सहित विद्यालय का स्टाफ आशीष चौहान, बलराम सिंह सेंगर, राकेश त्रिपाठी, गौरव गुप्ता, मिथलेश त्रिवेदी, शैलेन्द्र सिंह, जितेंद्र पाल सिंह, प्रशांत त्रिवेदी, राजेश कुमार, अमरपाल, धर्मेंद्र मिश्रा, जयप्रकाश, राजकिशोर, पुष्पेन्द्र, संतोष सिंह, उदय प्रताप सिंह, निर्भय सिंह, अशोक कुमार, देवेंन्द्र चतुर्वेदी, निधि त्रिपाठी, गरिमा चौहान, श्वेता यादव, संगीता गुप्ता, उमा सिंह सहित अन्य शिक्षक शिक्षाकाएँ व छात्र-छात्राएं शामिल रहे।
रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन