Breaking News

पशुओं की दवाओं पर भी माफिया की नजर…नकली होने का संदेह, मेडिकल एजेंसी पर मारा छापा

आगरा। औषधि विभाग की टीम ने पशुओं की नकली दवाओं की शिकायत पर फव्वारा स्थित दुर्गा मेडिकल स्टोर और अछनेरा मेडिकल एजेंसी पर छापा मारा। 4 जिलों की टीम ने 5 घंटे तक मेडिकल स्टोर पर रिकाॅर्ड खंगाले। जांच के लिए 12 नमूने लिए हैं। नोटिस देकर 3 महीनों की दवाओं की खरीद-बिक्री के रिकाॅर्ड तलब किए हैं।

अयोध्या की चौदह कोसी परिक्रमा आज, परिक्रमा पथ पर बढ़ेंगे आस्था के पांव

पशुओं की दवाओं पर भी माफिया की नजर...नकली होने का संदेह, मेडिकल एजेंसी पर मारा छापा

सहायक आयुक्त औषधि अतुल उपाध्याय ने बताया कि मार्क लाइफ साइंसेज सिक्किम और हीलर्स लैब सोलन की कंपनी पशुओं की दवाएं बनाती है। लखनऊ में मार्क इंडिया के नाम से मुख्यालय है। इनके अधिकारियों ने शिकायत की थी कि फव्वारा स्थित दुर्गा मेडिकल स्टोर और अछनेरा मेडिकल एजेंसी से इनकी कंपनी के नाम से नकली दवाएं बाजार में बेची जा रही हैं। इस पर टीम भेजकर जांच कराई।

भारत के रतन का जाना…हम आपको कभी न भूल पायेंगे

टीम ने दुर्गा मेडिकल स्टोर पर संबंधित दवाओं के रिकाॅर्ड खंगाले। यहां दवाओं के खरीद और बिक्री के बिल भी मांगे हैं। इस स्टोर से दवाओं के 8 नमूना लिए हैं। अछनेरा मेडिकल एजेंसी पर भी खरीद-बिक्री के रिकाॅर्ड खंगालने के साथ दवाओं के बैच नंबर का मिलान किया। यहां से दवाओं के चार नमूने लेकर लैब भेज दिए हैं। इनमें सेरी डि एडवांस, मार्कोजाइल एलएम, कैलरिट 12 और फिक्सो इंजेक्शन के विभिन्न बैच के 12 नमूने लिए हैं।

Please watch this video also

5 घंटे तक चली जांच

सहायक आयुक्त औषधि ने बताया कि आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी के औषधि निरीक्षकों की टीम बनाई गई। इसमें दोनों मेडिकल स्टोर पर दो-दो जिलों की टीम जांच करने के लिए भेजी। दोपहर से शाम तक दवाओं के बैच नंबर, निर्माता कंपनी समेत अन्य का मिलान किया। दवाएं कहां से खरीदी और किन्हें बेची, इसकी भी जानकारी की। करीब 5 घंटे तक कार्रवाई चली।

About News Desk (P)

Check Also

मथुरा की शाही मस्जिद ईदगाह समिति ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा; इस याचिका में दखल की मांग की

नई दिल्ली:  मथुरा की शाही मस्जिद ईदगाह समिति ने सुप्रीम कोर्ट में एक आवेदन दायर ...