Breaking News

अयोध्या की चौदह कोसी परिक्रमा आज, परिक्रमा पथ पर बढ़ेंगे आस्था के पांव

अयोध्या की चौदह कोसी परिक्रमा आज से शुरू हो रही है। परिक्रमा के लिए श्रद्धालु रामनगरी पहुंच रहे हैं। अक्षय नवमी के पर्व पर निर्धारित मुहूर्त में परिक्रमा शुरू होकर रविवार को सायं तक चलेगी। करीब 45 किमी की लंबी दूरी तय कर पूरा करेंगे। राम नाम जयकारों के साथ आस्था के साथ नंगे पांव चलेंगे।

सीएम योगी ने डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस को दिखाई हरी झंडी, महिलाओं के लिए विशेष सुविधा का किया एलान

अयोध्या की चौदह कोसी परिक्रमा आज, परिक्रमा पथ पर बढ़ेंगे आस्था के पांव

शनिवार को 14 कोसी परिक्रमा के साथ होगी । रामनगरी की 14 कोसी कार्तिक शुक्ल नवमी यानी अक्षय नवमी के पर्व है। लगभग 45 किमी के इस परिक्रमा में लगभग 10 से 12 घंटे का समय लगता है। नंगे पांव चलने वाली इस परिक्रमा के लिए मार्ग को सुगम बनाने के लिए मेला प्रशासन के पास बालू डाला गया है।

Please watch this video also

भाजपा नेता पर दुष्कर्म व शारीरिक शोषण का आरोप, महिला ने लगाई गुहार एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज

इसके चलते परिक्रमा पथ पर पर्याप्त बालू का छिड़काव किया गया है। उधर परिक्रमा को लेकर अयोध्या में श्रद्धालुओं का आगमन भी चल रहा है। यहां आने वाले श्रद्धालु अपने-अपने गुरु धामों में व धर्मशालाओं में एवं अपने चिर परिचित लोगों के निवास पर आश्रय ले रहे हैं।आसपास जनपदों के श्रध्दालुओं का आवागमन चल रहा है।

अयोध्या की चौदह कोसी परिक्रमा आज, परिक्रमा पथ पर बढ़ेंगे आस्था के पांव

इस बीच परिक्रमा का मुहूर्त अक्षय नवमी की तिथि शुरू होने के साथ ही प्रायः होता रहा है। इस लिहाज से नवमी तिथि शनिवार को सायं 6.32 मिनट पर लगने के साथ रविवार को सायं 4.45 बजे तक रहेगी। 14 कोसी परिक्रमा इसी मध्य चलेगी। परिक्रमा ज्यादातर श्रद्धालु रात्रि में ही करते हैं। जिससे धूप से राहत मिलती है।

Please watch this video also

गुनगुने वातावरण में परिक्रमा आसान हो जाती है। इस परिक्रमा में हिस्सा लेने वाले श्रद्धालु अपनी सुविधा अनुसार उस स्थान से परिक्रमा की शुरुआत हैं। जहां पहुंच कर परिक्रमा पूरी करते हैं। जैसा कि परिक्रमा वहीं पूरी होती है। जिस स्थान से प्रारंभ की गई है। श्रद्धालुओं द्वारा परिक्रमा पूरी करने के बाद सरयू सलिला में स्नान दान किया जाता है। मठ मंदिरों में दर्शन पूजन किया जाता है।

अयोध्या की चौदह कोसी परिक्रमा आज, परिक्रमा पथ पर बढ़ेंगे आस्था के पांव

परिक्रमा मार्गों पर श्रध्दालुओं के सुविधा के लिए एवं पुण्य लाभ के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, समाजसेवियों द्वारा जगह जगह जलपान आदि व्यवस्था की जा रही है। जगह-जगह दवा वितरण के कैंप लगाये जा रहे हैं। समाजसेवी प्रतीक भज्जा ने बताया कि मनचंदा आई हास्पिटल के बगल उनके प्रतिष्ठान द्वारा श्रद्धालुओं के लिए दवा वितरण का काम कैंप लगाया जायेगा।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

हाईकोर्ट ने ईओडब्ल्यू में वर्षों से लंबित मामलों पर यूपी पुलिस को लगाई फटकार, डीजीपी से मांगा जवाब

प्रयागराज:  इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) को कड़ी फटकार ...