Breaking News

Mahakumbh: श्रद्धालुओं की सारथी बनी UP Roadways Service, 3.25 करोड़ श्रद्धालुओं को पहुंचाया गंतव्य, किया 8750 बसों का संचालन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह (Dayashankar Singh) ने बताया कि प्रयागराज (Prayagraj) में त्रिवेणी के तट पर आयोजित Mahakumbh में यूपी रोडवेज (UP Roadways) सेवा श्रद्धालुओं के लिए सारथी साबित हुई। उन्होंने बताया कि Mahakumbh के प्रथम स्नान पर्व मकर संक्रांति से अंतिम स्नान पर्व महा शिवरात्रि(Maha Shivratri) तक निगम बसों और शटल बस सेवा ने आगंतुकों को महाकुम्भ लाने और वापस उनके गंतव्य तक पहुंचाने में बढ़ चढ़कर योगदान दिया।

परिवहन मंत्री ने बताया कि प्रयागराज महाकुम्भ में 66.33 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी मे पुण्य की डुबकी लगा कर इतिहास बना दिया। यूपीएस आरटीसी ने इन श्रद्धालुओं को सकुशल सुव्यवस्थित उनके गंतव्य तक पहुंचाने में पूरी तन्मयता से लगा रहा। उन्होंने बताया कि महाकुम्भ में यूपीएसआरटीसी ने 3.25 करोड़ लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया। इसके लिए प्रदेश के सभी रूटों के लिए बसों का पूरा इंतजाम किया गया था। महाकुम्भ के दौरान 8750 बसों का संचालन यूपीएसआरटीसी ने कर एक रिकॉर्ड बनाया। मौनी अमावस्या पर सबसे अधिक 8750 बसों का संचालन किया गया।

परिवहन मंत्री ने बताया कि महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं को महाकुम्भ क्षेत्र तक पहुंचाने के लिए निगम बस सेवा के अलावा शटल बस सेवा की अहम भूमिका रही। कुंभ नगरी के चारो तरफ बनाए गए अस्थाई बस स्टेशन से महाकुम्भ के नजदीक के स्थानों तक श्रद्धालुओं को पहुंचाने के लिए 750 शटल बसें निरंतर सेवा में लगी रहीं हैं। शटल सेवा ने 45 दिनों तक चले इस महाकुंभ में 1.25 करोड़ लोगों को पार्किंग स्थल से महा कुम्भ के नजदीकी स्थान तक पहुंचाया।

Uttar Pradesh : एक वर्ष में एक लाख युवा बनेंगे Entrepreneurs, मिलेगा ब्याज मुक्त ऋण

दयाशंकर सिंह ने बताया कि महाकुम्भ में उमड़े जन सैलाब के मद्देनजर बसों और चार पहिया वाहनों को शहर के बाहर पार्किंग में खड़ा करना यातायात योजना का हिस्सा था। पार्किंग स्थल से कुम्भ क्षेत्र तक लाने में जुटी रही शटल बस सेवा निरंतर इस कार्य में लगी रही। प्रमुख स्नान पर्वों के समय इस सेवा को निःशुल्क कर दिया गया। महा कुम्भ के दौरान कुल 17 दिनों तक शटल ने निःशुल्क अपनी सेवा श्रद्धालुओं को प्रदान की।

About reporter

Check Also

पांच हजार से खोली थी ऑटो पार्ट्स की दुकान, आज 50 करोड़ है टर्न ओवर

अलीगढ़: अलीगढ़ में पिसावा के गांव जलालपुर गांव के जमींदार कुंदन गोयल के परिवार में जन्मे ...