Breaking News

DSMNR University, NSS Unit द्वारा बड़ागांव में ‘दिव्यांगजन सशक्तिकरण जागरूकता अभियान’ का आयोजन

लखनऊ। डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय (Dr Shakuntala Mishra National Rehabilitation University’s) की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई (NSS Unit) के स्वयंसेवकों (Volunteers) द्वारा काकोरी ब्लॉक (Kakori block) के बड़ागांव (Baragaon) में चलाए जा रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतर्गत आज तीसरे दिन दिव्यांगजन सशक्तिकरण अभियान कार्यक्रम (Divyangjan Empowerment Campaign program) की शुरुआत की गई।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम समन्वयक व कार्यक्रम अधिकारियों के निर्देशन में स्वयं सेवक एवं सेविकाओं ने गांव के गली-गली जाकर गांव वासियों को दिव्यांग व्यक्तियों हेतु राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं के बारे में जागरूक करने हेतु जागरूकता रैली निकाली। जागरूकता रैली के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक एवं सेविकाओं द्वारा ग्राम के बड़े-बुजुर्गों एवं औरतों से मिलकर दिव्यांग बच्चों एवं व्यक्तियों हेतु उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं से परिचित कराया तथा साथ ही साथ डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में इन व्यक्तियों को मिलने वाले विभिन्न निःशुल्क सुविधाओं से भी अवगत कराया गया।

इस मौके पर NSS Volunteers ने उच्च शिक्षा से वंचित दिव्यांग बच्चों को विश्वविद्यालय में भेजने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके लिए ग्राम वासियों को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के समन्वयक एवं कार्यक्रम अधिकारियों का नंबर उपलब्ध कराया गया तथा मिलने के लिए विश्वविद्यालय भी बुलाया गया। इस महत्वपूर्ण विषय पर डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के दृष्टिबाधितार्थ विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विजय शंकर शर्मा ने भी अपने विचार रखे।

डॉ विजय शंकर शर्मा ने विशेष शिविर में दीप प्रज्वलनकर कार्यक्रम का प्रारंभ किया। इसके बाद राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक व स्वयंसेविकाओं द्वारा मां सरस्वती की वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डॉ विजय शंकर शर्मा ने अपने व्याख्यान में दिव्यांग व्यक्तियों हेतु विभिन्न प्रकार के सुविधाओं का जिक्र करते हुए कहा कि दिव्यागता का प्रमाण पत्र इन सभी सुविधाओं के लिए जरूरी है। उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों का आह्वान किया कि वह इस गांव के घर-घर जाकर इन सुविधाओं को और यह कहां उपलब्ध होगी इसके बारे में सबको अवगत कराए।

KMCBU द्वारा गोद लिए गए गांव Rahoda Purva में NSS का सात दिवसीय विशेष शिविर संपन्न

व्याख्यान के बाद प्रश्नोत्तर सत्र भी हुआ, जिसमे स्वयंसेवकों ने अपनी जिज्ञाशा शांत की। इस मौके पर स्वयंसेवकों ने गांव वालों तक यह सूचना फैलाने हेतु शपथ शपथ लिया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम समन्वयक डॉ प्रार्थना वर्धन, कार्यक्रम अधिकारी डॉ बृजेश कुमार राय, डॉ प्रज्ञा श्रीवास्तव, डॉ देवेश कटियार के साथ-साथ इकाई के कार्यालय से सुश्री अनामिका उपस्थित रही।

About reporter

Check Also

पांच हजार से खोली थी ऑटो पार्ट्स की दुकान, आज 50 करोड़ है टर्न ओवर

अलीगढ़: अलीगढ़ में पिसावा के गांव जलालपुर गांव के जमींदार कुंदन गोयल के परिवार में जन्मे ...