Breaking News

महिंद्रा ने सब कॉम्पैक्ट एसयूवी XUV300 का BS-6 एमिशन नॉर्म्स मॉडल किया लॉन्च

महिंद्रा ने सब कॉम्पैक्ट एसयूवी XUV300 का BS-6 एमिशन नॉर्म्स वाला मॉडल लॉन्च कर दिया है। हालांकि अभी इस कार के सिर्फ पेट्रोल वैरियंट को BS-6 में अपग्रेड किया गया है। इसी के साथ यह कार महिंद्रा की पहली एसयूवी बन गई है जिसे कंपनी ने BS-6 इंजन के साथ लॉन्च किया है।

यह कार 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च की गई है। कार में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। इसके अलावा यह कार 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ भी आती है। हालांकि डीजल इंजन वाले मॉडल में 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ आती है।

कंपनी ने XUV300 को फरवरी 2019 में लॉन्च किया था। यह कार W4, W6, W8 और W8 (O) चार वैरियंट में उपलब्ध है। XUV300 में ड्युअल एयरबैग्स, एबीएस, पावर विंडो जैसे फीचर्स दिये गये हैं। खास बात यह कि ये फीचर बेस वेरियंट में भी दिये गये हैं। कार में सनरूफ और 7 एयरबैग्स भी दिये गये हैं।

महिंद्रा की XUV300 की एक्स शोरूम कीतम 8.30 लाख रुपये से 11.84 लाख रुपये के बीच है। हालांकि BS-4 के मुकाबले BS-6 इंजन वाले XUV300 की कीमत करीब 20 हजार रुपये ज्यादा है।

 

About News Room lko

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...