Breaking News

Mahua Maji का Accident, RIMS में भर्ती, महाकुंभ से जा रही थी रांची, खड़ी ट्रक से भिड़ी कार

समर सलिल डेस्क। झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की सांसद एवं चर्चित साहित्यकार (famous litterateur) महुआ माजी (Mahua Maji) बुधवार को तड़के सुबह सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल ( Seriously Injured) हो गईं। उन्हें रांची के RIMS Hospital में भर्ती कराया गया है। महुआ माजी महाकुंभ (Mahakumbh) में स्नान कर अपने के साथ बेटे और बहू के साथ प्रयागराज (Prayagraj) से लौट रही थीं। अचानक उनकी कार एक खड़े ट्रक से टकरा गई।

जानकारी के मुताबिक़ JMM की राज्य सभा सांसद महुआ माजी महाकुंभ में स्नान कर प्रयागराज से लौट रही थीं। 26 फरवरी को प्रातः चार बजे नेशनल हाईवे-39 पर लातेहार के होटवाग गांव में उनकी कार एक खड़े ट्रक में जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार में सवार महुआ माजी भी गंभीर रूप से घायल हो गईं।

 

घायल महुआ को स्थानीय अस्पताल ले जाय गया, जहा प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें रांची रिम्स में रेफर कर दिया गया। उनके हाथ में फ्रैक्चर है। उनके साथ साथ पुत्र, बहू और चालक को भी गहरी चोट आयीं है। बताया जाता है कि थकान की वजह से चालक को झपकी आ गयी थी, जिस कारण यह दुर्घटना घटी।

लालू यादव की बढ़ीं मुश्किलें, तेजस्वी समेत सभी आरोपियों को भी अदालत ने किया तलब

गौरतलब है कि महुआ माजी हेमंत सोरेन परिवार की करीबी मानी जाती हैं। वह काफी समय से JMM महिला मोर्चा की अध्यक्ष रही। महुआ हिन्दी की चर्चित साहित्यकार हैं। एक दशक पहले उनका एक उपन्यास काफी चर्चा में रहा। वर्तमान में महुआ जेएमएम से राज्य सभा की सदस्य हैं।

About reporter

Check Also

महाकुंभ, महा शिवरात्रि और भस्म लपेटे नागा साधु

महाकुंभ (Maha Kumbh) का पहला शाही स्नान 13 जनवरी को संपन्न हो गया और इसका ...