Breaking News

सिरसा में बड़ा सड़क हादसा, अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, तीन महिलाओं सहित छह की मौत

हरियाणा के सिरसा के गांव शेरगढ़ के समीप सोमवार को एक अनियंत्रित डिजायर कार पेड़ से जा टकराई। जिससे कार में सवार तीन महिलाओं सहित छह लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि डिजायर कार के परखच्चे उड़ गए। मृतकों की पहचान दर्शना देवी पत्नी बनवारी लाल, गुड्डी देवी पत्नी कृष्ण कुमार, चंद्रकला पत्नी ओम प्रकाश निवासी गांव गोलूवाला जिला श्री गंगानगर (राजस्थान ) तथा सुभाष चंद्र पुत्र रामचंद्र निवासी सरदारपुर (राजस्थान ) के तौर पर हुई है।

हादसे के बाद सूचना मिलते ही डबवाली एंबुलेंस के चालक कुलवंत सिंह व शहर थाना पुलिस डबवाली के प्रभारी शैलेंद्र कुमार भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को कार से बाहर निकाला। लेकिन पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। शहर थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार व जांच अधिकारी सुभाष ने बताया कि उक्त सभी कार सवार लोग श्री गंगानगर से बनवारी लाल के ससुर के संस्कार में शामिल होने के लिए हिसार जा रहे थे। उन्होंने बताया कि उक्त हादसे में दो दंपतियों सहित एक अन्य महिला व युवक की मौत हो गई।

About News Desk (P)

Check Also

लघु उद्योग भारती ने मनाया अपना 30 वां स्थापना दिवस

लखनऊ। लघु उद्योग भारती सूक्ष्म लघु उद्योगों का एक मात्र अखिल भारतीय संगठन है। “उद्योग ...