Breaking News

दाल से बना ये फेस पैक लगाने से आपको चेहरे पर मिलेगा निखार व दूर होंगी सभी स्किन प्रोब्लम्स

चेहरे पर निखार लाने के लिए तो हर लड़की कोशिश करती है। फिर वो चाहे महंगे फेशियल करवाए या घर पर ही नेचुरल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करे। इसके साथ ही चेहरे पर उगे अनचाहे बाल भी आत्मविश्वास को कम करते हैं। लेकिन अब इस तरह की किसी समस्या से निजात मिल सकता है। मलाइका और अरहर की दाल से बना पैक चेहरे पर लगाने से निखार के साथ ही अनचाहे बालों से भी छुटकारा मिल जाता है।

एक कप पीली दाल में एक आलू को मिलाएं और इसे चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट के बाद चेहरे को सादे पानी से धो दें। इसे एक महीने तक प्रयोग करें, फायदा होगा।

बेस्ट एंटी एंजिंग मसूर की दाल चेहरे के लिए बेस्ट एंटी एंजिंग का काम करती है। चेहरे पर सीधे इसका इस्तेमाल करने से यह सेल्स को और टीशू डैमेज की प्रक्रिया को धीमा करती है। इसके साथ ही यह फ्री रैडिकल्स को भी खत्म करती है। आइए जानें कैसे करें मसूर की दाल का प्रयोग।

दाल, शहद और हल्दी मसूर दाल के पिसे हुए पाउडर को शहद और हल्दी पाउडर के साथ मिलाकर स्क्रब जैसा बना लें। इसमें थोड़ा पानी मिलाकर इसे चेहरे पर लगाने से डेड स्किन सेल्स भी हटते हैं और त्वचा निखर जाती है।

दाल का पाउडर और अंडा दो चम्मच मसूर दाल के पाउडर में एक अंडे की सफेदी मिलाकर पेस्ट बना लें। इसमें दो बूंद नींबू का रस और एक बड़ा चम्मच कच्चा दूध मिलाकर रोज चेहरे पर लगाएं। सूखने पर छुड़ा लें और चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। चेहरे पर निखार जल्दी ही दिखना शुरू हो जाएगा।

दाल और दूध का फेस पैक पूरी रात मसूर की दाल को कच्चे दूध में भिगाोकर सुबह पीस लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। चेहरे पर निखार का यह एक अचूक नुस्खा है। इस पेस्ट का इस्तेमाल करने से गाढ़ी रंगत को भी हल्का किया जा सकता है।

About News Room lko

Check Also

मलेरिया के लक्षण और कारण, जानिए इस रोग से बचाव के तरीके

आज यानी 25 अप्रैल को वैश्विक स्तर पर मलेरिया दिवस मनाया जाता है। हर साल ...