Breaking News

पत्नी को बंधक बनाकर हलाला के लिए विवश करने का मुद्दा आया

 जिले में निकाह के कुछ महीने बाद ही फोन पर तलाक देने  फिर युवती को बंधक बनाकर हलाला के लिए विवश करने का मुद्दा प्रकाश में आया है. अपनों की कैद में बंद युवती ने जैसे-तैसे पुलिस के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ को लेटर भेजकर न्याय की गुहार लगाई है. युवती की शिकायत पुलिस के आलाधिकारियों के पास पहुंचने के साथ ही हरकत में आई जायस पुलिस ने युवती को पुलिस बल भेजकर कोतवाली बुलाया है. पुलिस के मुताबिक, घटना के हर पहलू की जाँच की जा रही है. मुद्दे में जो भी दोषी होंगे, उन सभी के विरूद्ध मुद्दा दर्ज कर कार्रवाई होगी.

मुंबई से फोन कर बोला-तलाक  तलाक  तलाक

घटनाक्रम के मुताबिक, जायस कोतवाली क्षेत्र के कंचना मोहल्ले की युवती का निकाह 10 मार्च 2019 को जिले के फुरसतगंज थाना क्षेत्र के गांव बसौनी, निगोहा निवासी जहूर के साथ हुआ. शिकायती लेटर में युवती ने लिखा है कि निकाह के बाद वह अपने ससुराल पहुंची तो पति के साथ उसके परिजन भी दहेज के लिए उसे प्रताडि़त करने लगे. जून 2019 पति मुंबई चला गया  सात अगस्त को फोन पर ही तीन बार तलाक-तलाक-तलाक कह दिया. दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने भी घर से भगा दिया.

जबरन हलाला कराने के लिए दबाव

पीडि़ता ने लिखा है कि जब वह अपने घर पहुंची  पूरी बात घर वालों को बताई तो मेरी बहन, बहनोई और भाई मुझ पर ससुराल जाने और किसी गैर मर्द से हलाला कराने के लिए दबाव बनाने लगे. मेरे घर वाले मेरा जबरदस्ती हलाला कराकर दूसरा निकाह जहूर से कराने के लिए मुझे घर में कैद कर रखा है. पुलिस युवती को बुलाकर जाँच के लिए घर से कोतवाली चलाई है. पुलिस अधीक्षक डा ख्याति गर्ग ने बोला कि मुद्दे की जाँच कराकर कार्रवाई की जाएगी.

About News Room lko

Check Also

कतर से रिहा होकर लौटे सौरभ और उनके पिता ने PM को लिखा पत्र, कहा- उम्मीद थी कोई कसर नहीं छोड़ेंगे

नई दिल्ली: कतर ने जिन आठ भारतीय नौसेना के पूर्व कर्मचारियों को मौत की सजा ...