आजकल आ रहे क्राइम के किस्से सभी के लिए हैरानी का सबब बन चुके हैं। ऐसे में जो मुद्दा हाल ही में सामने आया है वह नयी दिल्ली का है। इस मुद्दे में टिक टॉक पर वीडियो बनाकर वायरल करना एक युवक को बहुत ज्यादा महंगा पड़ गया है। जी हाँ, दरअसल इस मुद्दे में एसएसपी ने वायरल वीडियो पर खुद संज्ञान लिया व उसके बाद मैनाठेर पुलिस ने आरोपी को अरैस्ट कर लिया. समाचार है कि उसके कब्जे से एक तमंचा एवं दो कारतूस जब्त किए गए हैं।
बताया जा रहा है युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है व प्राप्त हुई सूचना की बात करें तो, टिक टॉक पर अपलोड वीडियो में युवक तमंचा हाथ में लिए डांस करता हुआ दिखाई दे रहा था। इस मुद्दे में पुलिस का बोलना है कि, ”यह वीडियो इंटरनेट पर जब तेजी से वायरल हुआ तो इस वायरल वीडियो का एसएसपी अमित पाठक ने खुद संज्ञान लिया। ” वहीं इस मुद्दे में एसएसपी के आदेश पर दौड़ी मैनाठेर पुलिस ने घेराबंदी करके आरोपी बिलाल निवासी गांव ललवारा थाना मैनाठेर हिरासत में लिया कर चुकी है।
मिली जानकारी के अनुसार, मैनाठेर कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने बोला कि, ”आरोपी को ललवारा तिराहे के समीप से हिरासत में लिया है व उसके कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा और दो कारतूस जब्त किए गए हैं। ” इस मुद्दे में पुलिस की तरफ से बीते सोमवार की शाम को उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।