शुक्रवार को हांगकांग पॉलीटेक्निक विश्वविद्यालय में हथियार एकत्रित करने व पुलिस पर हमला करने के आरोपी आठ विद्यार्थियों ने सेरेण्डर कर दिया। विश्वविद्यालय परिसर के बाहर लगे कैमरों में इन विद्यार्थियों को फोटो आ गई थी व पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी। जिसमें पुलिस को सफलता हासिल हुई है।
मीडिया रिपोर्ट के अनसुार विश्वविद्यालय लगभग खाली हो चुका है लेकिन उसकी घेराबंदी जारी है। पुलिस ने स्पष्ट नहीं किया है कि यह घेरा कब हटाया जाएगा। महानगर के बाकी इलाकों में शांति है। पुलिस ने रविवार को होने वाले लोकल चुनावों के लिए तैयारियों को अंतिम रूप देना प्रारम्भ कर दिया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इसी हफ्ते हांगकांग के पुलिस प्रमुख का पद संभालने वाले क्रिस टांग ने विश्वविद्यालय परिसर में उपस्थित सभी लोगों से बाहर आने की अपील की है। बोला है कि यह इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि पुलिस की घेराबंदी के चलते अब वहां से बच निकलना कठिन है व इस स्थिति में फंसे लोगों के परिजन चिंता कर रहे होंगे। जो लोग दंगा करने या अन्य गंभीर आरोपों से घिरे हुए हैं, वे पुलिस के हाथ आने तक छिपे रह सकते हैं। शुक्रवार को विश्वविद्यालय परिसर में सन्नाटा छाया रहा। वहां पर समीप स्थित चीनी सेना के ठिकाने से परेड व अभ्यास के दौरान होने वाली आवाजें सुनाई देती रहीं।