Breaking News

टीएमयू नर्सिंग की यूफोरिया मीट में मनदीप सिंह मिस्टर तो मानसी मिस फ्रेशर जीएनएम

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के तीर्थंकर महावीर कॉलेज ऑफ नर्सिंग में जीएनएम की फ्रेशर्स एंड फेयरवेल पार्टी-द यूफोरिया मीट 2024 में मनदीप सिंह को मिस्टर फ्रेेशर और मानसी को मिस फ्रेेशर जीएनएम चुना गया। स्टुडेंट्स आयुष को मिस्टर फेयरवेल और साक्षी को मिस फेयरवेल जीएनएम के खिताब से नवाजा गया।

मंदाकिनी, सुधा चंद्रन, अर्शी खान सहित कई हस्तियां 12वें टाइफा (TIIFA) अवार्ड 2024 से सम्मानित

टीएमयू नर्सिंग की यूफोरिया मीट में मनदीप सिंह मिस्टर तो मानसी मिस फ्रेशर जीएनएम

इससे पूर्व नर्सिंग कॉलेज की डीन प्रो एसपी सुभाषिनी, प्रिंसिपल डॉ जसलीन एम, वाइस प्रिंसिपल प्रो रामनिवास आदि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके रिद्धि-सिद्धि भवन में द यूफोरिया मीट का शुभारम्भ किया।

कार्यक्रम में मिस्टर फ्रेशर एंड फेयरवेल और मिस फ्रेशर एंड फेयरवेल के लिए फैशन शो, रैंप वॉक और हॉबी परफॉर्मेंस की प्रतियोगिताएं हुई। निर्णायक मंडल में प्रो विजी मोल, एकजोत कौर, यासिर जावेद आदि शामिल रहे। संचालन स्टुडेंट्स-करिश्मा तिवारी, गुरिन्दर, सुप्रिया, रोहित कुमार और सचिन कुमार ने किया।

जीएनएम सेकेंड ईयर की छात्रा नूतन कुमारी ने इनोग्रल डांस की प्रस्तुति से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का श्रीगणेश किया। छात्र निर्मल एंड ग्रुप ने वेलकम पोयम से सभी का स्वागत किया। स्टुडेंट्स अदिति, गायत्री, करिश्मा, जैश, गुरिन्दर आदि ने बालीवुड, हरियाणवी, पंजाबी गीतों के मैसअप पर सोलो नृत्य की प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया। स्टुडेंट्स ध्रुव एंड ग्रुप ने हरियाणवी, गुरिन्दर एंड ग्रुप और मानसी एंड ग्रुप ने बालीवुड, जबकि करिश्मा एंड ग्रुप ने साउथ इंडियन गीतों के मैसअप पर नृत्य की प्रस्तुति से सभी को झूमने पर मजबूर किया।

टीएमयू नर्सिंग की यूफोरिया मीट में मनदीप सिंह मिस्टर तो मानसी मिस फ्रेशर जीएनएम

फ्रेशर्स एंड फेयरवेल पार्टी-द यूफोरिया मीट 2024 में कोर्डिनेटर्स नफीस अहमद, आरती चौधरी, पूजा झा के अलावा फैकल्टीज़ मिस आरती चौधरी, हरितिका सिंह, अनु सिंह, लिंसी जोसेफ, लिबिन जोसेफ, वेदमूर्ति, जितेन्द्र सिंह, सतीश प्रजापति आदि मौजूद रहे।

About Samar Saleel

Check Also

गंगा आरती के साथ शुरू हुआ उत्तर प्रदेश महोत्सव

लखनऊ। सीतापुर रोड भिटौली सर्कस ग्राउंड पर 9वां उत्तर प्रदेश महोत्सव गंगा आरती से शुरू ...