राष्ट्रीय राजधानी की पुलिस ने दिल्ली भाजपा प्रमुख और सांसद मनोज तिवारी के घर में घुसने और उनके स्टाफ के दो सदस्यों की पिटाई करने के आरोप में आज दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। आपस में भाई ये दोनों व्यक्ति अपनी कार में जा रहे थे तभी लुटियन दिल्ली में रविवार देर रात करीब डेढ़ बजे सांसद के घर के बाहर तिवारी के एक स्टाफ द्वारा चलाई जा रही एक गाड़ी से उनकी कार टकरा गई।
तिवारी के सहयोगी ने कहा कि भाइयों ने अपने दोस्तों को फोन करके वहां बुला लिया। वह टैम्पो में हथियार और छड़ियां लेकर पहुंचे और सांसद के स्टाफ की पिटाई कर दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वे लोगों के प्रवेश के लिए बने द्वार से उनके घर में घुसे और परिसर में तोड़फोड़ करने की कोशिश की। घटना के बाद, तिवारी ने ट्वीट किया, 159 नॉर्थ एवेन्यू स्थित मेरे घर में 8-9 लोगों ने तोड़फोड़ की।’’
Tags acter Attack BJP Delhi House manoj Tiwari member of parliament
Check Also
26/11 के शहीद कांस्टेबल अंबादास पवार की पत्नी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, कल्पना बनीं डिप्टी एसपी
मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने 26/11 मुंबई आतंकी हमलों में शहीद हुए पुलिस कांस्टेबल अंबादास पवार ...