Breaking News

लाल बहादूर शास्त्री को शाह-खरगे समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, कांग्रेस ने बताया महान गांधीवादी

नई दिल्ली:  आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 59वीं पुण्यतिथि है। इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए उन्हें महान गांधीवादी बताया।

प्रेम-प्रसंग में युवक ने दोस्त की हत्या कर शव कुएं में फेंका, हत्यारोपी की निशानदेही पर बरामद किया शव

लाल बहादूर शास्त्री को शाह-खरगे समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, कांग्रेस ने बताया महान गांधीवादी

खरगे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “जय जवान, जय किसान” के प्रेरक, महान गांधीवादी, हमारे आदर्श, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर हम उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उन्होंने देश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। भूमि सुधार से लेकर दुग्ध क्रांति की नींव रखने तक, रेलवे में थर्ड क्लास को खत्म करने से लेकर 1965 की जंग तक, अपनी सरलता एवं सादगीपूर्ण जीवन से सबके प्रेरणास्रोत बने, शास्त्री जी ने देश की उन्नति के लिए हमेशा किया।”

गृहमंत्री ने बताया गुदड़ी का लाल
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लाल बहादूर शास्त्री को याद करते हुए उन्हें गुदड़ी का लाल बताया। उन्होंने एक्स पर लिखा, “पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करता हूं। सादगी और ईमानदारी के प्रतीक लाल बहादुर शास्त्री जी ने अपने कृतित्व और व्यक्तित्व से देश के राजनीतिक इतिहास में अमिट छाप छोड़ी। ‘जय जवान, जय किसान’ के उद्घोष से उन्होंने देश के किसानों व जवानों में नई-ऊर्जा का संचार किया। गुदड़ी के लाल शास्त्री जी का कुशल नेतृत्व और साहस सदा देशवासियों के लिए प्रेरणा स्रोत रहेगा।”

विरासत का पीढ़ियों तक होगा सम्मान
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि शास्त्री जी की विरासत को पीढ़ियों तक सम्मानित किया जाएगा। शिवकुमार ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कहा, “सादगी, विनम्रता और देशभक्ति के प्रतीक पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि। उनका नारा “जय जवान, जय किसान” देश की सेवा करने वाले हाथों के प्रति कृतज्ञता का एक शक्तिशाली संदेश है और उन्होंने जो विरासत छोड़ी है, उसका सम्मान पीढ़ियों तक किया जाएगा।”

About News Desk (P)

Check Also

सरसों के खेत में मिला तेंदुए के शावक का शव, किसी बड़े जानवर के हमले का अंदेशा; शरीर का काफी मांस गायब

यूपी के बहराइच में कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में शुक्रवार की रात एक तेंदुए के शावक ...