Breaking News

2024 के दूसरे दिन लाल निशान पर बंद हुआ बाजार; सेंसेक्स 379 अंक टूटा, निफ्टी 21700 के नीचे

साल 2023 के आखिरी महीने में शेयर बाजार के लगातार ऑल टाइम हाई पर पहुंचने के बाद अब नए साल में बाजार में बड़ी मुनाफावसूली दिख रही है। नए साल 2024 के दूसरे कारोबारी दिन प्रमुख भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए। इस दौरान सेंसेक्स 379.46 (-0.52%) अंकों की गिरावट के साथ 71,892.48 के स्तर पर जबकि निफ्टी 76.11 (0.35%) अंक फिसलकर 21,665.80 के लेवल पर बंद हुआ।

मंगलवार के कारोबारी सेशन के दौरान बाजार में बैंकिंग, ऑटो और आईटी सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली दिखी। दूसरी ओर फार्मा सेक्टर के शेयरों में दमदार खरीदारी देखी गई। इससे पहले नए साल के पहले कारोबारी दिन सोमवार (1 जनवरी) को सेंसेक्स 31 अंक मजबूत होकर 72,271 अंकों के स्तर पर बंद हुआ था।

About News Desk (P)

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...