कामकाजी शनिवार के दिन भी शेयर बाजार में हरे निशान पर कारोबार की शुरूआत हुई। अच्छे वैश्विक संकेतों के चलते घरेलू शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स मजबूती के साथ कारोबार करते दिखे। शनिवार की सुबह सेंसेक्स करीब 300 अंकों की मजबूती के साथ 72000 के करीब ट्रेड करता दिखा, वहीं, निफ्टी भी उछलकर 21700 के करीब कारोबार करता दिखा।
शनिवार के कारोबारी सेशन के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल
बीएसई सेंसेक्स के शेयरों में पावरग्रिड और एनटीपीसी सबसे ज्यादा बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे। तिमाही नतीजों के बाद एचयूएल के शेयर 2 फीसदी तक नीचे गिर गए हैं। इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 496 अंक मजबूत होकर 71,683 के स्तर पर बंद हुआ था। हालांकि शनिवार को शुरुआती बढ़त के बाद बिकवाली दिख दिखी और बेंचमार्क इंडेक्स सपाट ढंग से कारोबार करने लगे।