Breaking News

मोरक्को के स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ पर किंग मोहम्मद 6th ने 265 कैदियों को दिया ये बड़ा तोहफा

मोरक्को के किंग मोहम्मद 6th ( Morocco king ) ने 265 कैदियों को क्षमादान दिया है. देश के न्याय मंत्रालय ( Justice department ) ने इस बारे में जानकारी दी. खबर एजेंसी की रिपोर्ट अनुसार, शुक्रवार को जारी बयान में बोला गया कि कुल 204 कैदियों की कारागार की सजा की मियाद कम की गई है व 61 अन्य कैदियों को रिहाई दी गई है.

शनिवार को मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

मोरक्को के स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ से एक दिन पहले किंग द्वारा कैदियों को क्षमा किए जाने की बात सामने आई. बता दें कि मोरक्को में स्वतंत्रता दिवस शनिवार को मनाया गया. बयान में बोला गया है कि आतंकवाद से जुड़े मामलों में क्षमा पाने वालों में आठ महिला कैदी भी शामिल हैं. इन्होंने सुलह प्रोग्राम (मुसलाह) के पांचवें संस्करण में भाग लिया.

1944 में मोरक्को को मिली स्वतंत्रता की पहली उद्घोषणा

गौरतलब है कि मोरक्को में स्वतंत्रता दिवस 11 जनवरी को मनाया जाता है. यह 11 जनवरी, 1944 को मोरक्को की स्वतंत्रता की पहली उद्घोषणा की याद में मनाई जाता है.

About News Room lko

Check Also

तकनीकी खामी की वजह से तुर्की में फंसे भारत और अटलांटिक के 250 से ज्यादा हवाई यात्री, जानिए कैसे चल रहा है रेस्क्यू ऑपरेशन

अंकारा: तुर्की में भारतीयों सहित वर्जिन अटलांटिक के 250 से अधिक यात्री तुर्की के एक हवाई अड्डे ...