Breaking News

नगर पंचायत बिधूना ने बांटे डस्टबिन, दिया स्वच्छता का संदेश

बिधूना/औरैया। स्वच्छता अभियान के तहत नगर पंचायत बिधूना द्वारा बुधवार को नगर पंचायत कार्यालय पर नगर के कई बाशिंदों को डस्टबिन वितरित किए गए, साथ ही नगर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए उन्हें संकल्प दिलाया।

डस्टबिन वितरण के मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि नगर को स्वच्छ रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। स्वच्छता जहां नगर की खूबसूरती बढ़ाती है वहीं इससे तमाम संक्रामक बीमारियों से बचा जा सकता है। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी निषाद मधुरमय ने कहा कि नगर पंचायत द्वारा नगर पंचायत को स्वच्छ बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नगर के सभी लोगों को चाहिए कि वे उन्हें उपलब्ध कराए जाने वाले डस्टबिन का आवश्यक रूप से प्रयोग करें।

इस अवसर पर नगर पंचायत के प्रधान लिपिक दिनेश कुमार गुप्ता, सभासद बंटू गुप्ता, स्वच्छ भारत मिशन के शिरीष मिश्रा, मोहित राजपूत, उदय प्रताप सिंह यादव, मनोज चतुर्वेदी आदि के साथ ही नगर के तमाम लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

सीएमएस अशरफाबाद कैम्पस द्वारा ‘ओपेन डे समारोह’ का भव्य आयोजन

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल अशरफाबाद कैम्पस द्वारा विद्यालय प्रांगण में आयोजित ‘ओपेन डे एवं पैरेन्ट्स ओरिएन्टेशन ...