Breaking News

मारुति ने भारत में लॉन्च की अपनी नई कार Dzire Facelift, जानें कीमत

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने अपनी नई कार Dzire Facelift (डिजायर फेसलिफ्ट) भारत में लॉन्च कर दी है। कंपनी के इस लेटेस्ट मॉडल (डिजायर फेसलिफ्ट) में कार के फ्रंट में कुछ बदलाव किया है। तो वहीं कार में नई हेक्सागॉनल ग्रिल लगाई गई है। इसके अलावा, 2020 डिजायर अपने पहले वाले मॉडल की तुलना में प्रोफाइल और रियर डिजाइन के मामले में एक जैसी है।

कंपनी की इस नयी कार में अपडेटेड k-सीरीज BS6 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर इंजन मिलेगा। डीजल इंजन को बंद करने की मारुति की घोषणा के बाद फिएट से लिया जाने वाला 1.3-लीटर डीजल इंजन बंद कर दिया गया है। 2020 मारुति सुजुकी डिजायर फेसलिफ्ट को 4 वेरिएंट्स- LXi, VXi, ZXi और ZXi + में पेश किया गया है। LXi वेरिएंट में सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा, जबकि बाद वाले तीनों ट्रिम्स में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलेगा।

नई Dzire Facelift में 7।0 इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो 2।0 इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। वहीं इन-कार नेविगेशन, ऐपल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स मौजूद है।

नई Dzire Facelift शुरुआती कीमत 5.89 लाख से 8.80 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...