Breaking News

गायत्री ज्ञान मंदिर इन्दिरा नगर में 10 सितम्बर से प्रारम्भ होगा सामूहिक पिण्ड तर्पण

लखनऊ। राजधानी स्थित इन्दिरा नगर सेक्टर-9 स्थित गायत्री ज्ञान मंदिर में प्रतिवर्ष की भॉति पितृपक्ष के अवसर पर 10 सितम्बर से सामूहिक पिण्ड तर्पण प्रारम्भ होगा तथा 25 सितम्बर तक प्रतिदिन चलेगा। पूर्णिमा का तर्पण 10. सितम्बर को प्रातः 5ः00 बजे से शुरू होगा।

कार्यक्रम के मुख्य संयोजक उमानंद शर्मा ने बताया कि प्रातः 5ः30 बजे से देव आवाहन, देवपूजन के उपरान्त तर्पण प्रारम्भ होगा, उसके उपरान्त पिण्ड दान होगा तदोपरान्त गायत्री यज्ञ होगा। श्री शर्मा ने बताया कि तर्पण के सभागार में युग ऋषि द्वारा रचित धर्म एवं अध्यात्म, वैज्ञानिक विश्लेषण के साथ जीवन मृत्यु पर आधारित साहित्य जैसे- मैं क्या हूँ?, गहना कर्माेगति, मरने के बाद हमारा क्या होता है, पितरोें को श्रद्धा दें वे शक्ति देंगे, पितर हमारे अदृश्य सहायक, मरणोत्तर जीवन उसकी सच्चाई, जीवन एवं मृत्यु, भूत कैसे होते हैं क्या करते हैं?, स्वर्ग-नर्क की स्वचालित प्रक्रिया, मरे तो सही बुद्धिमता के साथ, जल्दी मरने की उतावली न करें उपरोक्त पुस्तकें सभागार में अवलोकन हेतु प्रदर्शित रहेंगी।

इन पुस्तकों को क्रय करके लिया भी जा सकता है। उन्होंने बताया कि पिण्ड तर्पण में नर-नारी जातिवंश का भेद नहीं होगा, सभी लोग भागीदारी कर सकते हैं। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए एक दिन पूर्व पंजीयन करना अनिवार्य होगा।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

मंडल रेल प्रबंधक ने लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए उतरेटिया एवं सुलतानपुर स्टेशन का निरीक्षण किया 

लखनऊ। मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने आज मण्डल के अधिकारियों के साथ लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड ...