Breaking News

चाचा ही निकला मासूमो का कातिल

एटा। बच्चे की हत्या के मामले में सकरौली पुलिस को आज सफलता हाथ लगी है। बच्चे का कातिल उसका सगा चाचा ही निकला। विश्वनाथ पुत्र मंगलसिंह निवासी ग्राम धर्मपुर थाना सकरौली एटा द्वारा थाना सकरौली पर 11 जून की रात करीब 11 बजे सूचना दी कि वादी के भाई राधेश्याम ने वादी के ऊपर जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया, जिसमें वह बाल-बाल बच गया। शोर सुनकर घर के अन्य लोगों के आ जाने पर राधेश्याम जान से मारने की धमकी देते हुये भाग निकला।

इस सूचना पर थाना सकरौली पुलिस मुकदमा दर्ज कर घटना के फरार आरोपी की गिरफ्तारी में जुट गयी। 13 जून को सकरौली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त राधेश्याम को कर्थनी मोड़ के पास से लोहे के बाॅक सहित गिरफ्तार कर लिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्त राधेश्याम ने स्वीकार किया कि अपने भाई की हत्या के प्रयास की घटना से पूर्व उसी ने अपने सगे भतीजों की भी हत्या की थी। इसके पीछे उसका मकसद घर के पांचों सदस्यों को मारकर प्रापर्टी हथियाने का था।

रिपोर्ट-अनंत मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

कुलपति बनी रहेंगी प्रो. नईमा खातून, हाईकोर्ट ने सभी याचिकाओं को किया खारिज, नियुक्ति को ठहराया वैध

अलीगढ़:  इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने एएमयू की पहली महिला कुलपति प्रोफेसर नईमा खातून की नियुक्ति ...