Breaking News

तहसील दिवस में पहुंचे फरियादी, डीएम ने दिये जल्द निस्तारण के निर्देश

लालगंज/रायबरेली। लालगंज सम्पूर्ण समाधान तहसील दिवस मे पहुंचे जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने फरियादियों के प्रार्थना पत्रों पर सुनवायी कर कार्यवाही का आश्वासन दिया। डीएम के तहसील दिवस मे भारी भीड उमडी।डीएम देर से करीब 12 बजे तहसील दिवस मे पहुंचे। डीएम के पहुंचने के बाद लोग तहसील दिवस मे अपनी समस्याओं के निस्तारण के लिये प्रार्थना पत्र लेकर पहुंचे,लेकिन डीएम व एसपी के तहसील दिवस मे रहने के बावजूद एसडीएम लालगंज मे ही लोगों के प्रार्थना पत्रों पर सुनवायी की। हालांकि रमेश सिंह, रामगोपाल त्रिपाठी व कुछ प्रार्थना पत्रों पर डीएम ने भी सुनवायी की।

विहिप नेता रामगोपाल त्रिपाठी ने डीएम से स्थानीय तहसील प्रशासन और पुलिस प्रशासन की मनमानी की शिकायत करते हुये बिना किसी वादी के एसडीएम जीतलाल सैनी कई बार उनकी जमीन की नाप जोक कर चुके है जोकि गैर कानूनी है।कोतवाल अरूण सिंह पर भी आरोप लगाते हुये विहिप नेता ने कहा कि वे मेरी छवि बिगाडना चाहते है। डीएम ने उचित कार्यवाही का भरोसा दिया। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास, शौचालय व भूमि सम्बंधी प्रार्थना पत्रों की तहसील दिवस मे भरमार थी।तौधकपुर के हरीसंकर वर्मा ने उनके घर मे हुयी चोरी के मामले के कार्यवाही न होने की शिकायत तहसील दिवस मे की।

वहीं गजपति खेडा के अब्दुल गफूर ने आसिक अली के ऊपर उसर भूमि पर कब्जा किये जाने का आरोप लगाते हुये सरकारी भूमि को मुक्त कराये जाने के बाबत शिकायत की। रूपखेडा मजरे हरीपुर निहस्था की एक दर्जन से अधिक महिलाओं ने तहसील दिवस मे पहुंचकर शौचालय की दूसरी किस्त दिलाये जाने की गुहार लगायी। पहली किस्त 2017 मे मिली थी। दूसरी किस्त अब तक नही मिली है। डीएम ने सभी फरियादियों के प्रार्थना पत्रों पर समय बद्ध तरीके से निस्तारण किये जाने के बाबत निर्देस दिये है। इस मौके पर सीओ इन्द्रपाल सिंह, एडीएम राम अभिलास, तहसीलदार रिचा सिंह, कोतवाल अरूण सिह व अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...