Breaking News

Sugar mill घोटाले में मायावती को झटका,सीबीआई करेगी जांच

लखनऊ। चीनी मिल Sugar mill घोटाले में  यूपी की पूर्व सीएम और बसपा अध्यक्ष मायावती की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। मायावती के खिलाफ सीबीआई जांच शुरू हो रही है। दरअसल बसपा के शासन काल में बेची गई 21 चीनी मिलों में कथित तौर पर भ्रष्टाचार की जांच अब सीबीआई करेगी। वहीं कहा ये भी जा रहा है कि बसपा अध्यक्ष इस मामले में सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर अपना पक्ष रखने वाली हैं। लोकसभा चुनाव से पहले मायावती खिलाफ सीबीआई जांच एक बड़ा झटका माना जा रहा है।

21 Sugar mill की बिक्री के मामले में

बता दें कि, बसपा अध्यक्ष  के कार्यकाल में 21 Sugar mill की बिक्री के मामले को योगी सरकार में फिर उछला है। वहीं इस मामले को सीबीआई को टेकओवर कर कर दिया गया है सीबीआई इस मामले में मायावती के खिलाफ जांच करेगी जोकि उनके लिए एक बड़ा झटका है। सीबीआई ने बिक्री के दस्तावेजों की समीक्षा करनी शुरू कर दी है। इस मामले में कई आईएएस अफसर और नेता भी जांच के घेरे में हैं।उल्लेखनीय है कि पूर्व मायावती सरकार में हुए 1180 करोड़ रुपए के चीनी मिल बिक्री घोटाले की जांच पिछली अखिलेश यादव सरकार ने नवंबर 2012 में लोकायुक्त को सौंपी थी। तत्कालीन लोकायुक्त न्यायमूर्ति एनके मेहरोत्रा ने डेढ़ साल से ज्यादा समय तक जांच भी की, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला था।

 

About Samar Saleel

Check Also

ममता बनर्जी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले दिलीप घोष की मुश्किलें बढ़ीं, BJP नेता के खिलाफ मामला दर्ज

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर टिप्पणी करने के मामले में भाजपा ...