राज्यसभा चुनाव में हार के बाद आज बसपा सुप्रीमो Mayawati ने अपने सभी पदाधिकारियों की एक अहम् बैठक बुलाई है। इस बैठक में २०१९ के तयारी के कयास लगाए जा रहे।
Mayawati करेंगी हार की समीक्षा
सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में ,मायावती अपनी पिछली हार की समीक्षा करेंगी। साथ ही ये भी बताया जा रहा की इसी बैठक में 2019 की भी तैयारी को लेकर चर्चा चल सकती है। इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व विधायक और जोनल को-ऑर्डिनेटर्स भी शामिल हो रहे हैं। 2019 में भाजपा को हराने के लिए सपा से गठबंधन को मजबूत कर सकती हैं।
बता दें इस हार के पहले दोनों दलों ने फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा चुनाव में भाजपा को शिकस्त देकर अपने गठबंधन की ताकत भी दिखाई है। ऐसे में आज की ये बैठक काफी महत्वपूर्ण हो सकती है।