Breaking News

आज हरे निशाना के साथ खुला शेयर मार्किट, सेंसेक्स में 250 अंकों की बढ़त दर्ज

आज के कारोबार में बीएसई के 50 शेयरों वाले इंडेक्स सेंसेक्स की शुरुआत 59,196 पर हुई और एनएसई का निफ्टी 17,568.15 पर खुलने पर कामयाब रहा है. इस दौरान सेंसेक्स में 250 अंकों की बढ़ देखने को मिली। निफ्टी भी 17550 के लेवल को पार कर गया है।

कारोबार के दौरान एक समय यह 732.68 अंक तक चढ़ गया था। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 175.15 अंक यानी 1.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,486.95 अंक पर बंद हुआ था।बाजार के शुरुआती कारोबारी सेशन में फिलहाल सेंसेक्स 267.15 अंकों की मजबूती के साथ 59,227.75 अंकों पर तो निफ्टी 73.75 अंकों की तेजी के साथ 17560.70 अंकों पर ट्रेड कर रहा है।

सेंसेक्स शेयरों में 3.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) सर्वाधिक लाभ में रहा। इसके अलावा आईटीसी, नेस्ले इंडिया, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और लार्सन टुब्रो भी प्रमुख रूप से लाभ में रहे थे।

सेंसेक्स के केवल पांच शेयर एचडीएफसी लि., एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा और सन फार्मा नुकसान में रहे थे। आइए जानते हैं कि आज कौन-से शेयर ट्रेंड में रह सकते हैं।

 आज बाजार के लिए नजरिया ऊपरी स्तरों का ही है और और पीएसयू बैंक, मीडिया, ऑटो, रियल्टी और एनर्जी सेक्टर में मजबूती देखी जाएगी. फार्मा, फाइनेंशियल सर्विसेज, आईटी के साथ स्मॉलकैप शेयरों मे आज कमजोरी देखी जा सकती है.

About News Room lko

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...