Breaking News

महापौर ने परिवार सहित किया 51 लाख निधि समर्पण

लखनऊ। महापौर संयुक्ता भाटिया अपने आवास पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महासचिव चम्पत राय और ट्रस्टी अनिल, आरएसएस के प्रान्त प्रचारक कौशल को 51 लाख रुपये के चेक और धनराशि सौंप कर श्री राम मंदिर का निधि समर्पण किया। महापौर के पुत्र प्रशांत भाटिया, पुत्रवधू रेशु भाटिया,पौत्र दक्ष भाटिया पौत्री कात्यायनी भाटिया ने भी किया निधि समर्पण।

इसके अलावा संयुक्ता भाटिया ने स्वयं द्वारा वाल्मीकि बस्तियों,कुष्ट आश्रम, कुलियों और सेवा बस्तियों,पार्षदों, नगर निगम अधिकारियों और कर्मचारियों, गणमान्य जनो द्वारा किये गए समर्पण को भी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महासचिव चम्पत राय को सौंपा।

पौत्री कात्यायनी ने सुन्दर प्रकार से सजाकर अपने परिवार के चेक समर्पित किए,चेक की राशि को इस प्रकार से लिखा गया कि अंको में वह राम राम एवं श्री राम लिखा है, जिसकी प्रशंसा महासचिव चंपत राय,ट्रस्टी अनिल जी और प्रान्त प्रचारक कौशल जी ने की।

About Samar Saleel

Check Also

बीएड विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का मौका, 107 पदों पर खुली आवेदन विंडो

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPESSC/UPHESC) ने बीएड विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर के 107 ...