Breaking News

मेयर ने किया कॉम्पैक्टर का लोकार्पण

लखनऊ। महापौर संयुक्ता भटिया ने अलीगंज स्थित पलटन छावनी में गुड मॉर्निंग ब्रेड फैक्ट्री के पास कॉम्पैक्टर का लोकार्पण किया। पलटन छावनी के पास कोई कूड़ा घर न होने के वजह से सड़क पर ही कूड़ा पड़ा रहता था, जिससे आसपास गंदगी और दुर्गन्ध फैली रहती थी।

जिसको संज्ञान लेते हुए महापौर ने वहाँ कॉम्पैक्टर लगवाने को कहा था, जिसका उदघाटन आज स्वयं महापौर ने किया। इस अवसर पर महापौर संयुक्ता भाटिया संग पार्षद रूपाली गुप्ता, पार्षद प्रदीप शुक्ला, जोनल अधिकारी राजेश सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

About Samar Saleel

Check Also

जलशक्ति मंत्री ने ग्राम महोई में किया नवीन महोई पम्प नहर’ का शिलान्यास एवं 29.64 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (Jalshakti Minister Swatantra Dev Singh) द्वारा ...