Breaking News

खरगापुर में सीवर की समस्या से जल्द मिलेगी राहत, महापौर ने दिए निर्देश

लखनऊ। खरगापुर (khargapur) में सीवर (Sewer) की बढ़ती समस्या (Problem) से स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत बन चुकी है। महापौर सुषमा खर्कवाल (Mayor Sushma Kharkwal) और नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह (Municipal Commissioner Inderjeet Singh) ने रविवार को खरगापुर क्षेत्र का निरीक्षण (Inspection) किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने क्षेत्रीय लोगों से मुलाकात कर समस्याओं की जानकारी ली। लोगों ने सीवर की समस्या और पानी की समस्या के समाधान की मांग की।

देर रात प्रयागराज-नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में बैठने के लिए धक्का-मुक्की, अब हालात सामान्य

महापौर सुषमा खर्कवाल ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द समाधान निकालने का निर्देश दिया। महापौर ने जोन- 4 के एक्सईएन को स्पष्ट रूप से कहा कि जल निकासी की उचित व्यवस्था के लिए एक विस्तृत प्रोजेक्ट तैयार किया जाए। इस प्रोजेक्ट को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए, ताकि तत्काल समाधान हो सके।

उल्लेखनीय है कि खरगापुर एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) के पास नाला न होने से क्षेत्र के लोगों को जल निकासी को समस्या से जूझना पड़ रहा है। महापौर ने एक महीने के अंदर संबंधित अधिकारियों से इन दोनों प्रोजेक्ट का डीपीआर मांगा है। महापौर ने कहा कि योजना पर इस तरह से काम हो ताकि सीवर के पानी से संबंधित समस्याओं का समाधान स्थायी रूप से किया जा सके।

स्थानीय निवासियों ने महापौर और नगर आयुक्त के इस पहल का स्वागत किया और उन्हें आशा है कि जल्द ही उनके क्षेत्र में जल निकासी की स्थिति बेहतर होगी। महापौर का यह कदम स्थानीय नागरिकों समेत पूरे खरगापुर क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण सुधार साबित होगा।

About reporter

Check Also

भाषा विवि में हुआ एल्युमिनी मीट का आयोजन

लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय (KMC Bhasha University) के वाणिज्य विभाग द्वारा एलुमनी मीट ...