Breaking News

मेदांता अस्पताल पत्रकारों का करेगा रियायती दर पर इलाज, MOU किया हस्ताक्षर

लखनऊ। मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital) लखनऊ इकाई द्वारा 16 फरवरी को पत्रकारों के हितार्थ एक स्वास्थ्य कार्यशाला (Workshop) का आयोजन किया गया, जिसमे ज्वाइंट रिप्लेसमेंट (Joint Replacement), गठिया (Arthritis), बढ़ती उम्र मे जोड़ो -कमर स्पाइन (Aging joints – lumbar spine) आदि रोगों की जांच की गयी। कार्यशाला में हृदय विभाग के डॉ उमाशंकर (Dr. Umashankar) ने हार्ट इमरजेंसी (Heart Emergency) मे सीपीआर (CPR) प्रशिक्षण का डेमो देकर बताया कि पत्रकारों आपात स्थिति में सीपीआर का प्रयोग करके कैसे किसी का जीवन बचा सकते हैं।

Akhilesh Yadav ने भाजपा पर जमकर साधा निशाना, बोले- डबल इंजन की सरकार ने डबल ब्लंडर किया

मेदांता अस्पताल पत्रकारों का करेगा रियायती दर पर इलाज, MOU किया हस्ताक्षर

कार्यशाला में वरिष्ठ ऑर्थोपेडिक और ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन एवं ऑर्थोपेडिक विभाग के डायरेक्टर डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह ने पत्रकारों के साथ ऑडियो वीडियो प्रस्तुति से ऑर्थोपेंडिक और उससे सम्बंधित समस्यायों पर सुझाव देते हुए बताया कि बढ़ती उम्र के साथ या संतुलित आहार न लेने के कारण हर वर्ग के लोग घुटने, रीढ़ की हड्डी, कंधे या ज्वाइंट आदि की समस्याओं से पीड़ित हो रहे हैं।

मेदांता अस्पताल पत्रकारों का करेगा रियायती दर पर इलाज, MOU किया हस्ताक्षर

डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि उम्र बढ़ने के साथ-साथ घुटनों में स्थित चिकने तत्व कम हो जाते हैं, जिसका उपचार नी रिप्लेसमेंट द्वारा पूर्णतया संभव है। उन्होंने क्रॉनिक अर्थराइटिस के बारे में बताते हुए कहा की शुरुआत में दर्द की शिकायत और जॉइंट्स को हिलाने में मूवमेंट में दिक्कतें आती हैं। जोड़ों में अकड़न महसूस होती है तो इन सभी जोड़ों की विकृति और टेड़ापन को दूर करने के लिए सर्वप्रथम तो यथासंभव दवाइयां द्वारा हर मरीज को राहत देने का प्रयास करते हैं।

जब दवाओ से आराम नहीं मिलता है या पूर्ण रूप से विक्रति की स्थिति होती है तो हम उसको ऑपरेशन का सुझाव देते हैं। उन्होंने बताया कि मेदांता अस्पताल लखनऊ में रोबोटिक सर्जरी के द्वारा भी रिप्लेसमेंट किया जाता है। इसके बाद व्यक्ति शीघ्र रिकवरी करके सामान्य जीवन जी सकता है।

मेदांता अस्पताल पत्रकारों का करेगा रियायती दर पर इलाज, MOU किया हस्ताक्षर

कार्यशाला में हृदय विभाग के डॉ उमाशंकर ने हार्ट इमरजेंसी मे सीपीआर प्रशिक्षण का डेमो देकर बताया कि पत्रकार आपात स्थिति में सीपीआर का प्रयोग करके कैसे किसी का जीवन बचा सकते हैँ। इसी प्रकार बच्चों या बड़ो मे गला चोक होने, या किसी कारण सांस अवरुद्ध होने पर प्राथमिक चिकित्सा के बारे में जानकारी दी।

 

मेदांता हॉस्पिटल और उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के चेयरमैन अजीज सिद्दीकी, महामंत्री अब्दुल वहीद और सचिव जुबेर अहमद ने एक एमओयू पर भी साइन किया। कार्य शाला को आयोजित करने मे मेदांता हॉस्पिटल के अभिषेक मिश्रा, रवि कुमार सिँह, एवं महेंद्र पाल सिंह का विशेष योगदान रहा। अंत में उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मेदांता हॉस्पिटल के प्रबंधन और PRO टीम का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया।

महापौर और नगर आयुक्त ने किया वृद्धाश्रम का दौरा, लिया सुवधाओं का जायजा

इस अवसर पर प्रमुख रूप से अभय अग्रवाल, संजय गुप्ता, समाजसेवी मुर्तुजा अली, अरशद मुर्तुजा, अनवर आलम, मो इमरान, परवेज अख्तर, सैय्यद गुलाम हुसैन, शबाब नूर, आलोक यादव, आरिफ मुकीम, डॉक्टर ज़फ़र खान, आमिर मुख्तार, सरफराज जाहिद, जमील मालिक, वामिक खान, प्रिंस आर्या, मो रईस, मुश्ताक बेग, जितेंद्र कुमार खन्ना, वसी अहमद सिद्दीकी, रामबाबू विजय गुप्ता, मुजीब बेग, मो इकराम,अजय गुप्ता, अख्तर अंसारी, आदिल,शादाब हुसैन, सैयद इकबाल, पीसी कुरील, अवधेश अमरजीत, सैयद फारूक अहमद एवं हलीमा कैफ समेत बड़ी संख्या में पत्रकार व छायाकार उपस्थित थे।

About reporter

Check Also

ऋषि सुनक ने परिवार संग पीएम मोदी से की मुलाकात, प्रधानमंत्री ने साझा की तस्वीरें

  ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने पीएम मोदी से मुलाकात की। इस दौरान ...