Breaking News

Sanjay Kumar Khatri : योग दिवस की तैयारियों का डीएम ने लिया जायजा

रायबरेली। बुधवार को जिलाधिकारी Sanjay Kumar Khatri संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में 21 जून को होने वाले योग दिवस की तैयारियों के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई।

Sanjay Kumar Khatri : योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाना बेहद आवश्यक

जिलाधिकारी Sanjay Kumar Khatri ने योग दिवस को अभूतपूर्व बनाने के लिए सभी अधिकारियों, व्यापारियों एवं सामाजिक संस्थाओं से आये हुये प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि योग के जरिये सभी लोग स्वस्थ जीवन अपना रहे हैं। आज के परिवेश में
लोगों को इसे जीवन जीने का अभिन्न अंग बनाना बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अब प्रत्येक शनिवार को 3 बजे के बाद सभी कार्यालयों में सफाई अभियान चलाया जायेगा। बैठक में बताया गया
कि 28 मई से 19 जून तक हर ब्लाक व तहसील में योग कार्यक्रम मनाया जा रहा है। अन्तर्राष्टीय योग दिवस 21 जून को जनपद में स्टेडियम में मनाये जाने वाले इस कार्यक्रम में टेन्ट, पीने का पानी, नाश्ता, लाउडस्पीकर, बिछाने के लिए दरी आदि के इन्तजाम के लिए व्यापक व्यवस्था करायी जायेगी।
इस अवसर पर आगामी 05 जून को पर्यावरण दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों की भी जानकारी दी गई।

दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार, समलैंगिक संबंध बनाकर करते थे लूट, ऐसे बनाते थे शिकार

कोटद्वार:  एक एप की मदद से लोगों के साथ समलैंगिक संबंध बनाकर लूटपाट करने वाले ...