रायबरेली। हिंदी पत्रकारिता दिवस पर यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन रायबरेली द्वारा विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि आचार्य विनोवा भावे के सहयोगी रहे जनपद के वरिष्ठतम पत्रकार Kapil Awasthi कपिल अवस्थी थे।
Kapil Awasthi : वर्तमान दौर में पत्रकारों के सामने अनेको चुनौतियां
मुख्य अतिथि Kapil Awasthi कपिल अवस्थी ने कहा कि वर्तमान दौर में पत्रकारों के सामने अनेको चुनौतियां हैं। इन चुनौतियों में वेतन विसंगति कार्य के घंटे निर्धारित न होना, समाज की अतिरिक्त अपेक्षायें तथा संकट के समय समाज के विभिन्न वर्गों का पत्रकारों से विमुख होना शामिल है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स आफ इंडिया की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य तथा जिलाध्यक्ष शिव मनोहर पाण्डेय ने की। संगोष्ठी के अंत में दैनिक हिंदुस्थान के ब्यूरो चीफ गौरव अवस्थी के पिता कमला शंकर अवस्थी के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की गयी।
उन्होंने कहा कि इन सबके बावजूद पत्रकार जिम्मेदारी पूर्वक कार्य कर रहे हैं। जिनकी सराहना होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि यदि पत्रकार उदासीन अथवा निष्क्रिय हो गये तो हमारे लोकतांत्रिक समाज का बहुत अहित होगा।
पत्रकारों के लिये पत्रकार संरक्षण कानून प्रभावी किया जाये
जिलाध्यक्ष शिवमनोहर पाण्डेय ने कहा कि पत्रकारों को संगठित होकर अपने हितों के लिये संघर्ष करना पडेगा। उन्होंने कहा कि आये दिन पत्रकारों पर जगह-जगह हमले हो रहे हैं, पत्रकारो का अपने दायित्वो का निर्वाह करना मुष्किल होता जा रहा है। परंतु सरकारों का न तो इस ओर ध्यान है और न ही पत्रकारों को संरक्षण प्रदान करने की कोई योजना है।
उन्होंने कहा कि जरूरत है कि पत्रकारों के लिये पत्रकार संरक्षण कानून प्रभावी किया जाये तथा उन्हें अन्य राज्यों की तरह उत्तर प्रदेष मे भी पेंशन आदि की सुविधाये प्रदान किया जाये।
संगोष्ठी का संचालन जिला महामंत्री राजेश मिश्र ने…
गोष्ठी में बीएन मिश्र, डीएस मिश्रा, अनुज अवस्थी, रोहित मिश्रा, आर पी राम, सुरेश श्रीवास्तव, अभिनव द्विवेदी, डा. विवेकानंद, महेंद्र अग्रवाल, शैलेंद्र सिंह, गिरीश अवस्थी, दुर्गेष मिश्रा आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया। संगोष्ठी का संचालन जिला महामंत्री राजेश मिश्र ने किया।
इस अवसर पर अमित कृष्ण मोहन, मदन सिंह परिहार, श्रीधर दुबे, प्रभाकर त्रिपाठी, फतेह बहादुर, मनोज ओझा, शैलेष शुक्ला, सूर्य प्रकाष प्रिंशु, रत्नेश मिश्रा, मनोज त्रिवेदी, प्रफुल्ल पाठक, श्यामसुंदर पाण्डेय, धीरज श्रीवास्तव, हिमांशु श्रीवास्तव, राहुल मिश्रा, संदीप मिश्रा, विवेक श्रीवास्तव, शिवप्रकाश तिवारी, राधाकृष्ण शुक्ल, अनुपम शुक्ल, शशांक अग्निहोत्री, अलंकार शर्मा, रोहित बाजपेयी, किशन सिंह, दुर्गेश शुक्ल आदि पत्रकार उपस्थित रहे।