Breaking News

किसान दुर्घटना बीमा योजना की बैठक सम्पन्न

बहराइच. कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अजयदीप सिंह की अध्यक्षता में किसान दुर्घटना बीमा योजना तथा मुख्य मंत्री किसान एवं सर्वहीत बीमा योजना के अन्तर्गत प्राप्त 45 दांवों पर विचार विमर्श के उपरान्त 33 दावों को स्वीकृति प्रदान की गयी। इस दौरान 8 दावे निरस्त किये गये तथा 4 दावों पर आपत्ति प्राप्त करने के निर्देश दिये गये।

किसान दुर्घटना बीमा योजनान्र्तगत प्राप्त 18 दावों पर विचार विमर्श किया गया जिसमें 13 दावों को स्वीकृति प्रदान करते हुए 4 दावों पर आपत्ति तथा 1 दावा को निरस्त किया गया। इसी प्रकार मुख्य मंत्री किसान एवं सर्वहीत बीमा योजना अन्तर्गत बीमा कम्पनी न्यू इण्डिया इंस्योरेन्स कम्पनी बहराइच द्वारा निरस्त किये गये 27 दावों पर विचार विमर्श किया गया जिसमें 20 दावों पर पुनः विचार करके प्रपत्रों को सम्मिलित करते हुए भुगतान किये जाने के लिए बीमा कम्पनी को निर्देशित किया गया। शेष 7 दावे जो बीमा कम्पनी द्वारा निरस्त किये गये थे वह निरस्त योग्य पाये गये।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, अपर जिलाधिकारी विद्या शंकर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अरूण लाल, उप जिलाधिकारी महसी महेन्द्र सिंह तवंर, मुख्य कोषाधिकारी रमेश चन्द्र निरंजन सहित उप जिलाधिकारी, अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

About Samar Saleel

Check Also

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में राधारानी को पक्षकार बनाने की अर्जी हाईकोर्ट ने की खारिज

Prayagraj: श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद (shri krishna janmabhoomi dispute) मामले में राधारानी (Radharani) को पक्षकार बनाने ...