बहराइच. जिलाधिकारी अजयदीप सिंह की अध्यक्षता में तारा महिला इण्टर कालेज में कालेज के प्रबन्ध समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें कालेज के प्रबन्धक मदन लाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष गौरी शंकर भानिरामका, सह प्रबन्धक परमेश कुमार अग्रवाल, सदस्य डा. बीएन मेहता, भुवनेश मिश्र, प्राचार्य श्रीमती नसीम जहरा जैदी, शिक्षिका प्रतिनिधि श्रीमती रसिका राजौरा तथा श्रीमती लक्ष्मी देवी मौजूद रहे।
बैठक के दौरान कालेज के विगत वर्ष के परीक्षाफल की समीक्षा के दौरान कालेज के प्रधानाचार्य को निर्दश दिया गया कि हाईस्कूल की परीक्षाफल मेे और सुधार लाने का प्रयास किया जाय। कालेज की सहायक अध्यापिका का हिन्दी विषय के प्रवक्ता के पद पर पदोन्नति,कालेज की पूर्व सहायक अध्यापिका अन्य विद्यालय में प्रधान अध्यापिका के पद पर कार्यभार ग्रहण करने के फलस्वरूप सेवा समाप्ति पर चर्चा कर सहमति प्रदान की गयी। इसके अलावा कालेज के संस्कृत विषय के प्रवक्ता के पद पर नगर पालिका इण्टर कालेज कासगंज से इस विद्यालय में स्थानान्तरण से सम्बन्धित प्रार्थना-पत्र पर भी चर्चा के उपरान्त सहमति प्रदान की गयी।
विद्यालय के सामान्य सभा के सम्मानित सदस्य जो विगत कई वर्ष से बैठक में उपस्थित नहीं हुए या उनकी मृत्यु हो गयी है उनके नाम सामान्य सभा से निकालने तथा उनके स्थान पर नये सदस्य चयनित किये जाने के सम्बन्ध में सहमति प्रदान की गयी। बैठक के दौरान कालेज का आय बढ़ाने के सम्बन्ध में भी विचार विमर्श कर आवश्यक निर्णय लिये गये।
रिपोर्ट: फराज अंसारी