Breaking News

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में व्यापार बंधु की बैठक संपन्न

• बैठक में सीलिंग के नाम पर आवासीय क्षेत्र के व्यापारियों का शोषण एवं उत्पीड़न किए जाने पर तत्काल रोक लगाने की उठी मांग

लखनऊ। आज जिलाधिकारी की अध्यक्षता में व्यापार बंधु की बैठक एनआईसी हाल जिलाधिकारी कार्यालय में संपन्न हुई। उक्त बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी लखनऊ सूर्यपाल गंगवार एवं संचालन ज्वाइंट कमिश्नर जीएसटी कृपाल अग्निहोत्री ने किया। इस बैठक में लखनऊ जनपद के सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ साथ राजधानी लखनऊ के प्रमुख व्यापार मंडलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में व्यापार बंधु की बैठक संपन्न

उक्त बैठक में अपनी बात रखते हुए भारतीय उद्योग किसान व्यापार मंडल (पंजी०) के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मेयर प्रत्याशी लखनऊ भाजपा नेता अजय त्रिपाठी मुन्ना ने जिलाधिकारी महोदय को पत्र देते हुए कहा कि राजधानी लखनऊ के आवासीय क्षेत्र में अपना कारोबार करने वाले उद्यमियों व्यापारियों का शोषण उद्यमियों व्यापारियों का सीलिंग के नाम पर उत्पीड़न आवास विकास परिषद एवं लखनऊ विकास प्राधिकरण के द्वारा किया जा रहा है, इसे तत्काल रोक जाए। बिजली कटौती बंद की जाए, अतिक्रमण के नाम पर किए जा रहे ताल कटोरा, एवरेडी क्षेत्र के व्यापारियों का उत्पीड़न बंद किया जाए। उद्यमियों व्यापारियों को प्राथमिकता के आधार पर शस्त्र लाइसेंस दिया जाए।

हरियाली बढ़ाने को प्रदेश भर में ”एक नल एक पेड़” अभियान चलाएगी सरकार

बैठक में अपने विचार व्यक्त करते हुए भारतीय उद्योग किसान व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रितेश गुप्ता ने कहा कि बरसात को देखते हुए फैजुल्लागंज, जानकीपुरम सहित राजधानी लखनऊ के सभी नाला-नालियों की सफाई प्राथमिकता के आधार पर कराया जाय। डंडाहिया बाजार की खराब सोडियम लाइटों को तत्काल ठीक कराया जाए। बैठक के दौरान सभी प्रतिनिधियों के मांगो को सुनने के बाद जिलाधिकारी महोदय ने उपस्थित सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा की जिस विभाग के जो कार्य है उसे प्राथमिकता पर कराया जाए।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में व्यापार बंधु की बैठक संपन्न

आज की बैठक में मुख्य रूप से जिलाधिकारी लखनऊ, ज्वाइंट कमिश्नर जीएसटी लखनऊ कृपाल अग्निहोत्री, भारतीय उद्योग किसान व्यापार मंडल (पंजी०) के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मेयर प्रत्यासी लखनऊ भाजपा नेता अजय त्रिपाठी मुन्ना, राष्ट्रीय अध्यक्ष रितेश गुप्ता, राष्ट्रीय प्रभारी हाफिज जलील अहमद सिद्दीकी, प्रदेश उपाध्यक्ष ताज खान, जिलाध्यक्ष लखनऊ नीरज गुप्ता, कार्यालय प्रभारी दीपक शर्मा सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी एवं प्रमुख व्यापार मंडलों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

About Samar Saleel

Check Also

लघु उद्योग भारती ने मनाया अपना 30 वां स्थापना दिवस

लखनऊ। लघु उद्योग भारती सूक्ष्म लघु उद्योगों का एक मात्र अखिल भारतीय संगठन है। “उद्योग ...