Breaking News

गुवाहाटी से चलकर बिधूना पहुंची एनसीसी कैडेट्स की मेगा साइक्लोथोन रैली, 28 को दिल्ली में पीएम करेंगे फ्लेगिंग

रैली के माध्यम से महिला कैडेट्स नारी सशक्तिकरण का दे रही संदेश

एनसीसी ने 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए मेगा साइक्लोथोन का किया आयोजन

बिधूना/औरैया। राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में गुवाहाटी (असम) से 14 एनसीसी गर्ल्स कैडेट्स की एक मेगा साइक्लोथोन रैली बुधवार को कस्बा बिधूना के श्री गजेंद्र सिंह पब्लिक इंटर कालेज पहुंची। एनसीसी महानिदेशक नई दिल्ली द्वारा आयोजित रैली ‘नारी शक्ति’ का नारा बुलंद करते हुए विभिन्न प्रांतों, शहरों और गांवों से गुजर रही है। विद्यालय की प्रबंधक एवं भाजपा नेत्री मंजू सिंह ने रैली में आयीं छात्रा कैडेट्स समेत एनसीसी अधिकारियों का स्वागत किया।

विश्व में सबसे बड़ी युवा शक्ति के रूप में गठित नेशनल कैडेट कोर विभाग अपने 75 में वर्षगांठ पर उत्तर प्रदेश एनसीसी निदेशालय लखनऊ के तत्वाधान में एक विशाल साईकिल रैली का आयोजन कर रही है इसके अंतर्गत 14 महिला कैडेट्स द्वारा महिला शक्ति क्यों प्रोत्साहित करने के लिए कर्नल अंजन सेन गुप्ता एवं लेफ्टिनेंट कमांडर राहुल की अगवाई में रैली संचालित हो रही है।

गुवाहाटी से चलकर बिधूना पहुंची एनसीसी कैडेट्स की मेगा साइक्लोथोन रैली, 28 को दिल्ली में पीएम करेंगे फ्लेगिंग

कर्नल अंजन सेन गुप्ता ने बताया कि एनसीसी कैडेट्स के साथ मेगा साइक्लोथोन एक्सपेडिशन नाम से एक रैली निकली है। जिसका मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण है। उन्होंने बताया कि एनसीसी की 75वां सालगिरह है इसको मनाने के लिए उत्तर प्रदेश डायरेक्टरेट के 14 एनसीसी कैडेट्स गुवाहाटी से साइकिल पर 2107 किलोमीटर दूरी तय कर दिल्ली पहुंचेंगे।

गुवाहाटी से चलकर बिधूना पहुंची एनसीसी कैडेट्स की मेगा साइक्लोथोन रैली, 28 को दिल्ली में पीएम करेंगे फ्लेगिंग

इस अवसर पर नैशनल कैडेट कोर के एडीजी यूपी डायरेक्ट्रेट मेजर जनरल विक्रम कुमार भी कैडेट्स की हौसला अफजाई करने को साइकिल रैली में शामिल होकर बिधूना पहुंचे। कैडेट्स से मिलकर कर उनका मनोबल बढ़ाया। उन्होंने कहा मैं आपके जज्बे को सलाम करता हूं कि आप इस भयंकर कोहरे और भीषण ठंड की परवाह किए बिना नारी शक्ति का संदेश लेकर गुवाहाटी से हजारों किलोमीटर की दूरी तय करके यहां तक पहुंचे।

गुवाहाटी से चलकर बिधूना पहुंची एनसीसी कैडेट्स की मेगा साइक्लोथोन रैली, 28 को दिल्ली में पीएम करेंगे फ्लेगिंग

भाजपा नेत्री ने कैडेट्स का बढ़ाया हौसला

“बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” प्रकोष्ठ की प्रदेश सह संयोजक मंजू सिंह ने विद्यालय में साइकिल रैली का स्वागत किया एवं लड़कियों के हौसलों की सराहना करते हुए कहा कि इन कैडेट्स का साहस और हौंसला राज्य की अन्य बहादुर लड़कियों को जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी योग्यता साबित करने और समाज में एक आदर्श उदाहरण स्थापित करने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने कहा इन लड़कियों ने अब तक असम, पश्चिम बंगाल, बिहार एवं उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों की यात्रा की है, और अपने साइकिल अभियान को पूरा करने के लिए अनुकरणीय साहस, शारीरिक कौशल और दृढ़ संकल्प दिखाया है।

गुवाहाटी से चलकर बिधूना पहुंची एनसीसी कैडेट्स की मेगा साइक्लोथोन रैली, 28 को दिल्ली में पीएम करेंगे फ्लेगिंग

28 जनवरी को प्रधानमंत्री करेंगे फ्लेगिंग

कर्नल अंजन सेन गुप्ता ने बताया कि इस यात्रा को 23 दिन में पूरा कर लिया जाएगा। इन लड़कियों को असम के गवर्नर द्वारा रवाना किया गया था। 28 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्लेगिंग करेंगे। उन्होंने बताया कि एनसीसी के द्वारा कैसे युवाओं को फिट और स्वस्थ बनाया जाता है, इसको लेकर टीम के द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

👉  लोकसभा चुनाव में विपक्ष को मात देने के लिए भाजपा बड़ा प्लान, 10 फीसदी वोट बैंक और छोटे दलों पर फोकस

गुवाहाटी से चलकर बिधूना पहुंची एनसीसी कैडेट्स की मेगा साइक्लोथोन रैली, 28 को दिल्ली में पीएम करेंगे फ्लेगिंग

कैडेट संध्या ने बताया रैली का उद्देश्य

एनसीसी कैडेट्स से बातचीत करने के दौरान वाराणसी की कैडेट संध्या ने बताया की साइकिल रैली गुवाहाटी असम से शुरू होकर दिल्ली तक जाएगी। इसका मुख्य उद्देश्य नारी शक्ति को जागरूक करना है एवं पॉल्यूशन फ्री इंडिया, ग्रीन इंडिया व फिट इंडिया यह सभी संदेश साथ में लेकर चल रहे हैं। रैली में 14 गर्ल्स कैडेट एवं दो टीम लीडर है, इसके अलावा लखनऊ से एडीजी सर ने भी ज्वाइन किया है। रैली के दौरान ट्रैफिक कोहरा एवं सर्दी जैसी दिक्कतों का मुख्य रूप से सामना करना पड़ रहा है। इस रैली को संचालित करने में डीजी एनसीसी दिल्ली, एडीजी लखनऊ एवं अन्य सभी अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है।

गुवाहाटी से चलकर बिधूना पहुंची एनसीसी कैडेट्स की मेगा साइक्लोथोन रैली, 28 को दिल्ली में पीएम करेंगे फ्लेगिंग

रैली के दौरान ये लोग रहे मौजूद

एनसीसी कैडेट्स की साइकिल रैली के दौरान श्री गजेंद्र सिंह पब्लिक इंटर कालेज बिधूना में कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एसपी सिंह 4UP बीएन एनसीसी इटावा, सूबेदार मेजर साहब सिंह सेना मेडल, सूबेदार केहर सिंह, सूबेदार मेक बहादुर सिंह, सूबेदार अमरीक सिंह, सूबेदार गणेश भट्ट, नायब सूबेदार गुरमीत कुमार, गौरव कुमार गुप्ता एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर, सीएचएम देवेंद्र सिंह, सीएचएम रुस्तम सिंह, बीएचएम भूपेंद्र सिंह, हवलदार राजकिशोर, हवलदार बृजेंद्र सिंह, हवलदार जितेंद्र पाल, हवलदार तोरन, हवलदार मित्रा के अलावा विद्यालय के अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह सेंगर विनीत सिंह सेंगर, मोनू भदोरिया, संदीप सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, धर्मेंद्र मिश्रा, राजेश अग्रहरी आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन

About reporter

Check Also

सीएमएस में दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप प्रारम्भ

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस के तत्वावधान में आयोजित दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग ...